छत्तीसगढ़

दुर्ग : चंद घण्टों में हत्या के आरोपी गिरफ्तार, हत्या के शातीर आरोपी निकला मृतक का ही दोस्त..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

दुर्ग :- प्रार्थी अब्दुल रसीद पिता स्व. अब्दुल गफ्फार निवासी हरनाबांधा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 21.10.2020 को सुबह 08:00 बजे यह चाय पीने के लिए श्रीशिवम शापिंग माल की ओर जा रहा था, सुच्चा सिंह के काम्पलेक्स में बहुत भीड़ लगी थी, यह भीड़ के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति उम्र लगभग 35-40 साल का मृत अवस्था में पीठ के बल पड़ा था, जिसके बांये आंख के ऊपर भौंह के पास गहरा चोट लगा तथा सिर के पीछे भाग से खून निकल कर आस-पास फैला हुआ था।

अज्ञात मृत पुरूष के सिर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किसी वजनी वस्तु से मारकर हत्या किया जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी राजेश बागड़े द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल तथा आसपास के क्षेत्र में सघन पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान संदेही महेन्द्र कंडरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना कबूल किया और बताया कि यह पूर्व में हरनाबांधा दुर्ग में रहकर ऑटो चलाता था, विगत 2-3 वर्षों से अपने परिवार के साथ नयापारा राजिम में निवासरत होने से वही के निवासी दिलीप कुमार साहू से इसका दोस्ती हो गयी दोनों साथ में शराब पीते थे। दिनांक 15.10.2020 को दोनों लिफ्ट लेकर नयापारा राजिम से दुर्ग आये। दिनांक 20.10.2020 को शाम करीब 06:00 बजे मैला गड्ढा देशी शराब दुकान में दोनों शराब पीये और रात्रि में हरनाबांधा श्रीशिवम शापिंग माल के सामने सुच्चा सिंह के काम्पलेक्स के पास आये। मृतक दिलीप कुमार साहू एवं महेन्द्र कंडरा के बीच दारू और लाने की के बात पर से वाद विवाद लडाई झगडा होने लग गया कि इतने में महेन्द्र कंडरा ने उत्तेजीत होकर घटनास्थल के पास ईट के दिवाल के टुकडा को उठाकर हत्या करने के नियत से मृतक के सिर में पटक दिया जिससे उसके सिर में चोट आकर अत्यधिक खून बहने लगा और उसकी मृत्यु हो गयी।

मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट गारा से चिपका हुआ ईट दिवाल के टुकड़ा को जप्त किया गया। आरोपी महेन्द्र कंडरा पिता राजू कंडरा उम्र 30 साल को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश बागड़े, उप निरीक्षक राधेश्याम जुरी, सहायक उप निरीक्षक देवादास भारती, प्रधान आरक्षक हरीश चौधरी आरक्षक शौकल अली, आरक्षक जी रवि, आरक्षक भीम सिंह एवं राकेश कोरेटी का योगदान सराहनीय रहा। क्र. अपराध क./धारा

नाम आरोपी 01. 723/2020 महेन्द्र कंडरा पिता राजू कंडरा घटना में प्रयुक्त सीमेंट गारा धारा 302 भादवि उम्र 30 साल निवासी हरनाबांधा से चिपका हुआ ईट दिवाल
श्रीशिवम के पीछे दुर्ग थाना दुर्ग के टुकड़ा

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!