छत्तीसगढ़

बिलासपुर : सिरगिटटी पुलिस द्वारा नया बस स्टैण्ड तिफरा में मादक पदार्थ गांजा की बिक्री हेतू ग्राहक तलाश करते दो आरोपी गिरफ्तार….

कुल 25 किग्रा. कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये का मादक पदार्थ गांजा जप्त

बिलासपुर :- दिनांक 27.01.2021 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति हाथ में बैग रखे हैं जिसमें मादक पदार्थ गांजा है, जिसकी बिक्री हेतू ठाकुर होटल के सामने नया बस स्टैण्ड के पीछे तिफरा में ग्राहकों की तलाश कर रहें है, सूचना को रोसा.सान्हा में दर्ज कर मुखबिर पंचनामा तैयार करने हेतू और वैधानिक कार्यवाही हेतू गवाहों को तलब करने हेतू आरक्षक 1225 उमेंद सिंह को रवाना कर गवाह 01. दीना प्रसाद साहू पिता स्व. किरित राम साहू उम्र 50 साल निवासी आवास पारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी, 02. विजय गिरी गोस्वामी पिता घासीराम गोस्वामी उम्र 40 साल साकिन आवास पारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी को तलब किया जिन्हें तलब करने का मकसद बताते हुये मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार किया गया।

मुखबिर की सूचना पर वैधानिक कार्यवाही हेतू आरक्षक 1225 उमेंद सिंह को सीएसपी कार्यालय कोतवाली बिलासपुर रवाना किया गया। जो मोबाईल के माध्यम से सूचित किया कि सीएसपी महोदय दीगर कार्य से मुख्यालय से बाहर हैं, निर्देश प्राप्त हुआ है कि आरोपियों को समय का फायदा न देते हुये थाना में उपस्थित अधिकारी त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें। सीएसपी महोदय बिलासपुर के निर्देश पर और इस मंशा पर की समय अधिक होने पर आरोपी भाग सकते हैं, और मादक पदार्थ गांजा को लुका छिपा सकते हैं और नष्ट कर सकते हैं, पर से हमराह प्र.आर. 675 प्रवीण कुमार पाण्डेय

आर.क्र. 544 अनुप किन्डो और गवाह दीना प्रसाद साहू, विजय गिरी गोस्वामी के हमराह विवेचना का संपूर्ण किट लेकर स्वयं के मोटर सायकल से घटनास्थल ठाकुर होटल के सामने नया बस स्टैण्ड के पीछे तिफरा के लिए रवाना होकर घटना स्थल के पूर्व वाहनों को खडा कर पैदल घटना स्थल पहुंचकर घेरा बंदी कर मुखबिर के सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, एक व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम पता रमेश हारेजन पिता लाल हरिजन उम्र 38 साल साकिन सेरवा थाना सिकरारा जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पता जय बहादुर निषाद पिता स्व. दुधनाथ निषाद उम्र 45 साल साकिन ग्राम बधौरा थाना सिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बतायें, दोनो व्यक्तियों को मुखबिर के सूचना से अवगत कराते हुये धारा 50 NDPS ACT का नोटिस तलाशी लेने और वैधानिक कार्यवाही हेतू दिया गया, जिसमें दोनो आरोपियों ने सहमति देते हुये हस्ताक्षर किये, दोनो आरोपीगणों से स्वयं कि तथा स्टाफ की और गवाहों की तलाशी करायी गयी, आरोपीगणों की जामा तलाशी पर आरोपी 01. रमेश हरिजन पिता छन्नू लाल हरिजन उम्र 38 साल साकिन सेरवा थाना सिकरारा जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश से एक नग सिलवर कलर का सेमसंग कंपनी का डियूज मोबाईल तथा एक नग 100 रूपये का नोट तथा आरोपी के कब्जे के काले रंग के बैग की तलाशी पर तीन पैकेट मादक पदार्थ गांजा जो चाकलेटी (भूरा) रंग के सेलोटेप से बंधा है, तथा आरोपी 02. जय बहादुर निषाद पिता स्व. दुधनाथ निषाद उम्र 45 साल साकिन ग्राम बधौरा थाना सिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश से जामा तलाशी पर एक नग काले रंग का सेमसंग मोबाईल तथा एक नग 100 रूपये का नोट प्राप्त हुआ, गवाहों के समक्ष मौका बरामदगी पंचनामा तैयार कर गवाहों को जप्त पैकेट से भरा पदार्थ निकाल कर पहचान हेतू दिया गया, जो गदेली में मसल कर सुंघ कर तथा रंग देखकर मादक पदार्थ गांजा होना पहचान किये, आरोपीगणों से बरामद मादक पदार्थ गांजा का तौल कराया गया, आरोपी रमेश हरिजन के कब्जे से प्राप्त मादक पदार्थ गांजा पैकेट संहित 13.552 kg. तथा आरोपी जय बहादुर निषाद के कब्जे से प्रापत मादक पदार्थ गांजा पैकेट संहित 12.144 kg. पाया गया, आरोपीगणों से जप्त मादक पदार्थ गांजा का पृथक-पृथक पैकेटों को खोल कर संमरश किया गया आरोपी रमेश हरिजन से जप्त मादक पदार्थ गांजा बगैर पैकेट के 13 kg. तौल पर पाया गया, जिसमें से बतौर नमुना परीक्षण हेतू 100 ग्राम पृथक कर शेष 12.900 kg मादक पदार्थ गांजा को पृथक-पृथक सील बंद किया गया, तथा आरोपी जय बहादुर निषाद से जप्त मादक पदार्थ गांजा बगैर पैकेट के 12 kg. तौल पर पाया गया, जिसमें से बतौर नमुना परीक्षण हेतू 100 ग्राम पृथक कर शेष 11.900 kg मादक पदार्थ गांजा को पृथक-पृथक सील बंद किया गया, आरोपीगणों को मादक पदार्थ रखने और बिक्री करने के संबंध में अधिकार पत्र पेश करने हेतू नोटिस दिया गया, जो अधिकार पत्र नहीं होना बताये, आरोपीगणों के कब्जे से कुल मादक पदार्थ गांजा 25 kg. कुल कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये को मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया है, NDPS ACT के प्रावधानों के अनुसार संपूर्ण कार्यवाही मौके पर की गई आरोपी 01. रमेश हरिजन पिता छन्नू लाल हरिजन उम्र 38 साल साकिन सेरवा थाना सिकरारा जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश, आरोपी 02. जय बहादुर निषाद पिता स्व. दुधनाथ निषाद उम्र 45 साल साकिन ग्राम बधौरा थाना सिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपराध धारा 20बी NDPS ACT का अपराध पाये जाने से मौके पर अपराध धारा का सबूत पाये जाने से आज दिनांक 27.01.2021 को 18:05 बजे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों को उनके मोबाईल से परिजनों से बात कराकर गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराया गया, सूचना पर आरोपी का पावती लिया गया, मामला अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर पेश है। आरोपीगणों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, आर, 67 प्रतीण कुमार मण्डेय, प्र.आर. 817 विनोद यादव, आरक्षक 544 अनुप किन्डों, आर.क. 1725 उमेंद सिंह बुंदे की विशेष भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!