छत्तीसगढ़

सती श्री ज्वेलर्स गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आठ टीमों ने दिन-रात एक करके 700 संदेहियों से पूछताछ…

बिलासपुर :-दिनॉक 25.01.2021 को रात करीब 07:55 बजे थाना सकरी क्षेत्र के अंतर्गत सती श्री ज्वेलर्स दुकान में अचानक चार नकाबपोश आरोपियों ने एक साथ घुसकर डकैती का प्रयास किया, जहाँ ज्वेलर्स शॉप के संचालक आलोक सोनी के द्वारा किये जा रहे विरोध को देखते हुए दो आरोपियों ने घटना स्थल पर ही उन पर गोली चलाकर घायल कर दिया था।

घटना के सूचना पाते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, थाना प्रभारी सकरी के साथ समस्त बिलासपुर पुलिस अमला कुछ ही समय में मौके पर पहूँच गये। मौका मुआवना एवं घटना स्थल के सूक्ष्म अवलोकन, ज्वेलर्स शॉप के सीसीटीव्ही फुटेज देखकर तत्काल बिलासपुर जिले के समस्त थाने एवं पड़ोसी जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मुंगेली पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संपर्क करके नाकाबंदी एवं चेकिंग पाईट्स लगाये गये तथा हुलिया के आधार पर सघन चेकिंग किया गया। घटना स्थल पर फोरेन्सिक साइंस एक्सपर्ट भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाये गये तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी सहायता ली गई। सकरी पुलिस के साथ।

बिलासपुर पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारियों के साथ सम्पूर्ण साइबर सेल की टीम को भी तकनीकी घटना के 03 घण्टे बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए नाकाबंदी बाद प्रथम दृष्टया संकलित साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने रात में ही पुलिस नियंत्रण कक्ष में अन्वेषण टीम में लगे अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक करके आगे की योजनाबद्ध तरीके से प्लॉनिंग करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस ने उक्त घटना को एक चुनौती के रूप में लेते हुए अन्वेषण प्रारंभ किया। हेतु सदस्यों की विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए बनायी गई। घटना स्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीव्ही कैमरा चेक करके विश्लेषण किया गया, स्थानीय बेहतर सूचना संकलन तथा 700 संदेहियो से लगातार पूछताछ किया गया, ज्वेलर्स शॉप का पुराना सीसीटीव्ही फुटेज का अध्ययन, घटना स्थल से मिले आरोपियों के बैग तथा उसमें रखे हुए नंबर प्लेट के आधार पर विश्लेषणात्मक विवेचना, 700 संदेहियों में से 70 को थाने में लाकर तस्दीक बाद रूकसत किया गया।

घटना स्थल पर आरोपियों से छुटे बैग के आधार पर बिलासपुर पुलिस को सघन विश्लेषण करने पर एक महत्वपूर्ण जानकारी हॉथ लगी जिसे तार्किक रूप से विकसीत करने पर एक आरोपी की पुष्टि हुई। तकनीकी विश्लेषण बाद उस आरोपी की संलिप्तता लगभग स्पष्ट हुई जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए गांजा खरीदने के बारे आरोपी से संपर्क करके उसे बिलासपुर पुलिस द्वारा जाल बिछाकर शातिर आरोपी को पकड़ा गया, उसके द्वारा लगातार समय बढ़ाया गया, स्थान बार बार परिवर्तित किया गया उसके बाद भी वह बहुत देर तक बिलासपुर पुलिस को चकमा नहीं दे पाया। पकड़ने के दौरान उसने अपना विरोध भी दिखाया तथा दो आरक्षकों पर हमला करके चोंट पहुँचाने का भी प्रयास किया। आरक्षक विकास यादव, संजीव जांगड़े पर हमला करके भागने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका लेकिन सउनि जितेश सिंह के सहयोग से आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर झारखण्ड के रामगढ़ जिले में अन्य आरोपियों के होने की जानकारी मिलने के पूर्व ही बिलासपुर पुलिस की दो टीम तकनीकी विश्लेषण के आधार पर झारखण्ड पहूँच चुकी थी, जिसने बखूबी कर्तव्य निर्वहन करते हुए अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा रामगढ़ झारखण्ड जिले के पुलिस अधीक्षक से लगातार सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया।

उक्त आरोपियों द्वारा थाना सकरी के सती श्री ज्वेलर्स में घटना कारित करने के अलावा बिलासपुर शहर एवं देहात थाना क्षेत्रों के 20 से अधिक संपत्ति संबंधी अपराधों में अपनी संलिप्तता को पुलिस के पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है, जिसमें बिलासपुर जिले के थाना कोटा, सकरी, मस्तुरी, चकरभाठा, तखतपुर, तारबाहर तथा जिला मुंगेली के लोरमी थाना एवं जांजगीर जिले के अकलतरा में घटना कारित करना भी स्वीकार किया है। बलौदाबाजार जिले मे भी डकैती मे शामिल रहे है एवं फरार चल रहा है। पूछताछ के दौरान अभी और भी खुलासे होने की सम्भावना है।

गिरफ्तार आरोपी
01. दिनेश बांधेकर उर्फ दिनू पिता रूप महाजन, उम्र 40 साल, निवासी तालापारा बिलासपुर, हालमुकाम दिनदयाल कालोनी मंगला बिलासपुर।

02. राजू साव पिता कृष्णा कसेर, उम्र 39 साल, निवासी मरारगली मगरपारा बिलासपुर, थाना सिविल लाईन।

03. मो. मजहर अंसारी पिता सरीफ अंसारी, उम्र 39 साल, निवासी पुराना कब्रीस्तान करबला चौक दुर्गी
बस्ती बड़का काना, थाना पतरातू, जिला रामगढ़ झारखण्ड।

04, जितेन्द्र शर्मा उर्फ छोटू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम हेहल बड़का काना, थाना पतरातू, जिला
रामगढ़ झारखण्ड।

05. मोहम्मद नजीर अंसारी पिता मोहम्मद सगीर अंसारी उम्र 22 साल निवासी रामगढ़ थाना नैसारा, जिला रामगढ़ झारखण्ड।

आरोपियों से जप्त सामाग्री
दिनेश बांधेकर 01 कट्टा, 02 कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्पलेण्डर, पहने कपड़े एवं जुते (खून आलूदा) नजीर अंसारी 01 कट्टा, 03 कारतूस राजू साव (कसेर)-घटना में प्रयुक्त नीले रंग का सी डी डिलक्स मोटर सायकल

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के सतत मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप तथा उनके द्वारा बनाये गये विवेचना टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक आर. एन. यादव के अलावा निरीक्षक कलीम खान, प्रदीप आर्य, परिवेश तिवारी, सनीप रात्रे, उप निरीक्षक थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, मनोज नायक, अजय वारे, फैजुल होदा शाह, प्रभाकर तिवारी, रविन्द्र यादव, सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह, हेमंत आदित्य, ओमप्रकाश परिहार, अवधेश सिंह, भरत राठौर, प्रधान आरक्षक 616 अशोक कश्यप, 595 धनेश साहू, 610 शोभित कैवर्त्य, आरक्षक 1236 विकास यादव, 1148 सरफराज खान, 1027 जय साहू, 1023 संजीव जांगड़े, 718 दीपक उपाध्याय, 33 गोविन्द शर्मा, 187 दीपक यादव, 534 देवेन्द्र दुबे, 1008 मुकेश वर्मा, 1093 नवीन एक्का, 1199 शैलेन्द्र साहू, 1042 सुनील पटेल, 679 सोनू पाल, 771 प्रमोद कसेर, 1404 तद्वीर पोर्ते, 156 मनोज बघेल, 1244 सतीश यादव, 917 विरेन्द्र भोई, 1170 विरेन्द्र साहू 699 अविनाश पाण्डेय, 1318 बोधुराम कुम्हार, 1264 मालिक राम साहू, 466 अतुल सिंह, 1186 राकेश बंजारे, 192 धर्मेन्द्र साहू, 953 विकास राम, 1437 सतीश भारद्वाज, म. आर. 961 ईश्वरी कश्यप ने सराहनिय भूमिका निभाई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!