छत्तीसगढ़

बिलासपुर : बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 2 लाख की ठगी, शातिर आरोपी गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी संजीव कर्माकर पिता अश्वनी कर्माकर उम्र 29 वर्ष निवासी म.नं. एम 65 यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पड़ोसी प्रहलाद यादव से जान पहचान होने से वर्ष 2019 के दिसंबर माह में पडोसी प्रहलाद यादव द्वारा बताया गया कि कमल सोनवानी नामक एक व्यक्ति है जिसका मंत्रालय में एवं वरिष्ठ अधिकारियों में जान पहचान एवं उठना बैठना है जो रुपए लेकर नौकरी लगाने का काम करता है ऐसा कह कर प्रार्थी को सरकारी नौकरी लगाने का लालच दिखाकर कुछ दिन बाद प्रहलाद अपने मित्र जोईधा खूटे निवासी तखतपुर से प्रार्थी को मिलवाया जो बताया कि मैं कमल सोनवानी का ड्राइवर हूं जो सेटिंग करके नौकरी लगवाता है बहुत लोगों का लगवाया है तेरा भी नौकरी लग जाएगा ऐसा कह कर विश्वास दिलवाया दूसरे दिन प्रार्थी की मुलाकात ट्रांसपोर्ट नगर में कमल सोनवानी से हुआ

जो प्रार्थी को बोला कि मैं तेरा नौकरी लगवा दूंगा 70,000 रुपए लगेगा प्रार्थी ठीक है बोला और बाद में पैसा दूंगा बोल कर अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज को देकर चला गया दूसरे दिन प्रार्थी को कमल सोनवानी बोला कि पैसा जमा कर दो तुम्हारा विधानसभा सचिवालय रायपुर मंत्रालय में ड्राइवर का भर्ती निकला है लगवा दूंगा बोलकर 70,000 सत्तर हजार जमा करा लिया और दूसरे दिन प्रार्थी जोईधा खूटे के साथ कमल सोनवानी को 10,000 रुपए दीया फिर उसके कुछ दिन बाद 20,000 पुनः बजरंग होटल के पास दिया फरवरी माह में कमल सोनवानी द्वारा प्रार्थी के मोबाइल में काउंसलिंग हेतु अंतिम चयन सूची भेजा जिसमें सीरियल नंबर 09 में प्रार्थी का नाम था उसके बाद प्रार्थी द्वारा आरोपी को पुनः 40,000 चालीस हजार रूपये तिफरा बाजार चौक के पास दिया गया काफी दिन बीत जाने पर प्रार्थी का नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी द्वारा आरोपी कमल सोनवानी को अपना रुपए वापस करने के लिए बोला तो प्रार्थी को पंजाब नेशनल बैंक बिल्हा छत्तीसगढ़ बिलासपुर का खाता क्रमांक 7961000100015622 का 30,000 रूपये का चेक दिनांक 06.02.2020 को दिया और बोला कि यह चेक रखिए तुम्हारा पैसा नहीं डूबेगा दिनांक 29.11.2020 एवं 01.12. 2020 को प्रार्थी को समाचार के माध्यम से पता चला कि कमल सोनवानी नौकरी लगवाने के नाम पे धोखाधड़ी के केस में जेल चला गया है तो यह बात अपने परिचित डीसी अमित वर्मा निवासी सिद्धि विनायक नगर घुरू को बताया तो डीसी अमित वर्मा बोला कि वह कमल सोनवानी को जानता है, तथा वह उससे भी दिनांक 03.09.2020 को नौकरी लगाने के नाम पर दो किस्त में सत्तर-सत्तर हजार रूपये लिया है एवं उसे 50 रूपये के स्टांप पर लिख कर दिया है कि मैं घरेलू काम के लिए डीसी अमित वर्मा से पैसे लिया हूँ।

आरोपी कमल सोनवानी के धोखाधड़ी के प्रकरण में जेल जाने के बाद प्रार्थी तथा उसके परिचित को ऐसा एहसास हुआ कि वे लोग भी धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तथा कमल सोनवानी नौकरी लगाने के नाम प्रार्थी से 70,000 व डीसी अमित वर्मा से 1,40,000 लेकर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी का पता तलास किया गया दौरान पता साजी के आरोपी कमल सोनवानी पिता श्री गांधीराम सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम डोड़की थाना मस्तूरी बिलासपुर को आज दिनांक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध कबुल किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक अशोक दुबे, सहायक उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी आरक्षक देवसहाय जायसवाल एवं दरस यादव, की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!