छत्तीसगढ़

बिलासपुर : हत्या का प्रयास करने वाला फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, घटना के बाद से आरोपी था फरार, कंबिग गस्त के दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थिया प्रार्थिया सीता पटेल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि डेयरी का काम करती हूँ कि मेरी शादी मोहल्ले के नर्मदा पटेल के साथ हुई थी। मेरा पति चरित्र शंका को लेकर मुझे अपने घर से करीबन 01 साल पूर्व निकाल दिया है। मै अपने मां के साथ रहती हूँ। मै अपने मां के घर में 20-25 गाय रख कर डेयरी काम करती हूँ। आज दिनांक 05/12/2020 के शाम करीबन 05:00 बजे मेरा पति नर्मदा पटेल अपने साथी संतोष पटेल के साथ गायों को मै अपने साथ ले जाउंगा कहकर गली में झगडा विवाद करने लगा में असे मना कि तो मां बहन की गंदी-गंदी गलौच करने लगा।

और संतोष पटेल मुझे पीछे से पकड दिया उसके बाद नर्मदा पटेल के द्वारा हाथ में रखे सब्जी काटने के चाकू से मुझे हत्या करने की नियत से वार किया मै अपना बचाव करने लगी तो नर्मदा पटेल मेरे दाहिने पैर के घुटना के पास वार करे गंभीर चोंट पहुचाया है। मेरी मां सुमरित पटेल तथा बहन कुमारी जमना पटेल बीच बचाव करने आये तो नर्मदा पटेल मेरी मां एवं बहन को दौडाते हुए घर के अंदर घुसकर और मेरी मां के बायां कंघा व कलाई के पास एवं मेरी बहन कु जमुना पटेल के गर्दन में डंडा से हत्या करने की नियत से मार कर चोंट पहुचाया है। जिससे मेरी मां सुमरित बाई बेहोश हो गई थी तथा मेरी बहन कुमारी जमुना पटेल का उपर जबडा सामने का दांत टूट गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी शनिप रात्रे के आदेशानुसार फरार आरोपीयों की गिरफतारी हेतु अभियान चलाकर कंबिग गस्त किया गया, जो फरार आरोपी 01 संतोष पटेल पिता अर्जुन पटेल उम्र 41 साल निवासी हाईस्कूल के पास धूरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को गाम निरतू थाना कोनी से घेराबंदी कर मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे- निरी0 शनिप रात्रे, उप निरी0 मनोज पटेल, उप निरी0 संजय बरेठ, प्र.आर. 280 चन्द्रकुमार डहरिया, आर 156 मनोज बघेल , आर0 534 देवेन्द्र दूबे, म0आर0 73 सुरेखा कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!