छत्तीसगढ़

बिलासपुर : प्रदेश के युवाओं को शराब नहीं वैक्सीन चाहिए – आरती त्रिपाठी यूथ जिला सह सचिव..

प्रदेश भर में आप यूथ विंग का प्रदर्शन

बिलासपुर:- आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा आज पूरे प्रदेश में वैक्सीन की कमी और सरकार द्वारा शराब की होम डिलीवरी की जाने के खिलाफ *प्रदेश अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर*:के नेतृत्व में वर्चुअल विरोध प्रदर्शन किया गया। आप यूथ विंग बिलासपुर के *यूथ जिला सह सचिव आरती त्रिपाठी* ने राज्य सरकार के शराब के होम डिलीवरी के फैसले का विरोध करते हुऐ कहा कि आज प्रदेशवासियों व प्रदेश के युवाओं को शराब की नहीं बल्कि वैक्सीन की जरूरत है, सरकार हो वैक्सीन घर घर तक पहुँचानी चाहिए जबकि सरकार प्रदेश में घर घर तक शराब पहुँचाने का प्लान तैयार कर रही है ये शर्मनाक है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगो के लिए टीकाकरण ( कोविड-19 वैक्सीनेशन ) शुरू किया है, शुरूआत में वैक्सीन की कम मात्रा के कारण सिर्फ अंत्योदय राशन कार्ड धारियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाया था पर यह सरकार की विफलता थी क्योंकि कोरोना किसी की गरीबी या अमीरी देखकर नहीं आती, इस मामले पर माननीय हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा टीकाकरण बंद किया गया, फिर माननीय हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुनः राशनकार्ड के आधार पर टीकाकरण शुरू किया गया है । हम आंकड़े की बात करें तो प्रदेश में लगभग 1करोड़ 30 लाख, 18 से 44 वर्ष के लोग है जिन्हें टीका लगाना है, पर राज्य सरकार को अभी तक 1 लाख 3 हजार के आसपास वैक्सीन आयी थी जिसमे 7 मई तक मात्र 42 हजार लोगो को पहला टीका लगाया गया है।

टीकाकरण की इतनी धीमी रफ्तार का मुख्य कारण पर्याप्त मात्रा में टीके का नहीं होना है जिसमे केंद्र और राज्य सरकार दोनों बराबर दोषी है जहाँ राज्य सरकार ने पर्याप्त वैक्सीन का ऑर्डर नहीं दिया है वहीं केंद्र ने बिना तैयारी के 1 मई से पूरे देश में वैक्सीनेशन शुरू कर दी जबकि केंद्र सरकार को पहले ही वैक्सीन के पूरे डोज की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी ।

अनिलेश मिश्रा आप यूथ जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के इस लापरवाही के कारण आज पूरे प्रदेश के युवा असमंजस में है कि कब वैक्सीन मिलेगा, कहाँ वैक्सीन मिलेगा? ऐसे में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को एक दूसरे के साथ राजनीति न करते हुए उचित तालमेल के साथ काम कर प्रदेश के युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए ताकि जल्द ही सब को वैक्सीन लगाया जा सके और इस कोरोना महामारी से लोगो की जान बचायी जा सके । पर यहाँ तो प्रदेश सरकार को सिर्फ अपनी जेब भरने की चिंता है जहाँ कोरोना पूरे प्रदेश में लोगों का रोजगार छीन गया है सारे काम धंधे लगभग बंद है वहाँ सरकार के लोग निजी लाभ के लिए शराब का धंधा चमकाना चाह रहे है ये पूर्णतः गलत है आप यूथ विंग इसका विरोध करती है सरकार को शराब की होम डिलीवरी का अपना फैसला वापस लेना चाहिए और प्रदेश की जनता को कोरोना से कैसे बचाया जाए सभी लोगो को कैसे टीका ( वैक्सीन ) लगाया जाए इस पर ध्यान देना चाहिए ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!