छत्तीसगढ़

बिल्हा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार, बाइक में अलग अलग नंबर प्लेट लगाकर करते थे गांजा तस्करी..

बिल्हा : मुखबीर सूचना मिला की 02 अलग-अलग मोटर साइकिल क्रमांक MP 65 ZB 0498 FZS BLACK COLOUR, एवं मो.सा. क्रमांक CG10 P 8571 HERO HF DELUXE में सवार 04 व्यक्ति मोटर सायकल के डिक्की एवं उनके पिठ्ठू बैग और उनके कब्जे के कार्टून में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखें है और बिक्री करने के लिए दगोरी, बिल्हा से बिलासपुर की तरफ लेकर जा रहें है कि सूचना पर तत्काल दल-बल के साथ मौके पर बिल्हा पुलिस पहुंचकर धरपकड़ कर्यवाही किया, धरपकड़ में पकड़ाए 1. रवि नापित के पिटठू बैग से 08 किलोग्राम गांजा कीमती 80,000/, एवं बाइक MP 65 ZB 0498 FZS कीमती 1,70,000/ रूपये

2. शिवम कुमार राठौर के कब्जे के कार्टून से 08 किलोग्राम गांजा कीमती 80,000/

3. विधि से संघर्षरत बालक के पीटठू बैंग से 02 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000/

4. विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे के मोटर सायकल के डिक्की से 2 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000/ और बाइक क्र. CG10 P 8571 HERO HF DELUXE कीमती 50,000/ रूपये। कुलकीमती 4,20,000/ रूपये। आरोपी गण के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने/ बेचने के आरोप में 20 B NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से जप्त वस्तुए : 1. मादक पदार्थ गांजा – 20 किलोग्राम गांजा कीमती 2,00,000 रूपये

2. मोटर साइकिल क्रमांक MP65 ZB 0498 FZS Black colour और बाइक CG10 P 8571 HERO HF DELUXE

नाम आरोपी : 1. रवि नापित पिता कामता प्रसाद नापित उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं 16 उपर टोला चोरभटठी

2. शिवम कुमार राठौर पिता विजय सिंह राठौर उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं 09 अमहाटोला पाटन

3. विधि से संघर्षरत बालक

4. विधि से संघर्षरत बालक

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!