छत्तीसगढ़

बिलासपुर : पुलिस ने कार का पीछा कर गांजा तस्करों को दबोचा, सवा क्वींटल गांजा व अर्टिका कार जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार…

बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत आज उन्हे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक नीली अर्टिका कार में उडिसा की ओर से बड़ी मात्रा में गांजा मध्यप्रदेश की ओर ले जाने के लिये निकल रहा है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर प्रभारी कलिम खान को उक्त कार का पीछा करने के लिये निर्देशित किया कार का पीछा करते करते जैसे ही कार निरीक्षक कलिम खान को मोपका से सेंदरी गतौरी की ओर जाती हुई दिखाई दी तो कलिम खान ने रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को घेराबंदी करने के लिये दी कार की गती बहोत ही तेज थी रतनपुर थाना प्रभारी की टीम रानीगांव मदनपुर के पास रोड को ट्रकों के माध्यम से जाम लगवा कर अर्टिका कार के आने की प्रतिक्षा कर रहे थे

तभी नीली अर्टिका कार रानीगांव के रास्ते की ओर मुड गई जिस एक ओर से कलिम खान की टीम ने तथा दुसरी ओर से हरविंदर सिंह की टीम ने घेर लिया पुलिस की घेराबंदी को देखते ही कार से निकल कर तीन लोग अलग अलग दिशाओं में भागे जिनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा पकडा गया एक आरोपी फरार हो गया नीली अर्टिका कार मौके पर जप्त की गई जिसका नम्बर CG 04 MW 0828 नकली निकला गाड़ी में सवा क्वींटल गांजा पैकेटों में पैक मिला जिसकी कीमत 12,50,000 रूपये के लगभग है

आरोपियों के नाम:-
1. ऋषि सिंह परिहार पिता स्व. श्री बाबू सिंह परिहार उम 32 वर्ष साकिन कटनी म.प्र. 2. राहुल रजक पिता स्व. लाल रजक उम 19 वर्ष निवासी अनुपपुर म.प्र.

इस संपुर्ण कार्यवाही में तारबहार थाना प्रभारी कलिम खान, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा आर. मुकेश, तदबीर एवं रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह , स.उ.नि. हेमंत सिंह, आर. रामलाल सोनवानी, कृष्ण कुमार मार्को, सचिन तिवारी की भुमिका उल्लेखनीय रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!