छत्तीसगढ़

बड़ी उपलब्धि : तर्रा ग्राम में शत-प्रतिशत हुआ टीकाकरण, जिले का पहला ऐसा गांव बना जहां 18 वर्ष से अधिक आबादी के सभी ग्रामीणों को लगा टीका..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

दुर्ग 24 जून 2021/ग्राम तर्रा में शत प्रतिशत ग्रामीणों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला यह दुर्ग जिले का पहला गाँव है। यहां गांव में निवास करने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी ग्रामीणों को टीका लगाया जा चुका है केवल गर्भवती महिलाओं एवं कोविड मरीजों के अलावा सभी ग्रामीणों को टीका लगाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले में सभी गांवों में टीकाकरण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए थे जिसके फलस्वरूप सभी ग्रामों में शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने के लक्ष्य को लेकर तेजी से काम हो रहा है।

इस क्रम में पाटन ब्लॉक के ग्राम तर्रा में आज टीकाकरण का कार्य पूरा हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत से इस गांव में 18 वर्ष की आयु से अधिक सभी ग्रामीणों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा की लोगों को टीकाकरण के लाभों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए काउंसलिंग की गई। जिन वार्डों में टीकाकरण को लेकर संशय था, वहां मोबाइल टीम भी भेजी गई, इसका अच्छा परिणाम हुआ और सभी ग्रामीणों ने टीका लगवाया। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि टीके के संबंध में बहुत सारी अफवाहें फैली हुई है जो पूरी तरह से असत्य हैं। जब ग्रामीणों ने देखा कि टीका लगाने के बाद भी सभी ग्रामीण स्वस्थ हैं तो इसके बाद बचे हुए ग्रामीण जो टीका लगाने से हिचक रहे थे, वे भी सामने आए। इसमें गांव के सरपंच की भी बड़ी भूमिका रही। सरपंच तथा जनप्रतिनिधियों ने लोगों को टीकाकरण के लिए तैयार किया टीकाकरण के लाभों के संबंध में जानकारी दी। इस तरह से तर्रा गांव के लोगों ने अपनी जागरूकता का प्रदर्शन कर टीकाकरण के कार्य में बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि ग्राम तर्रा में 18 वर्ष से अधिक की कुल आबादी 1358 लोगों की है इसमें 1297 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। क्योंकि 18 महिलाएं गर्भवती हैं और इस अवस्था में इन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता अतः इन्हें टीका नहीं लगाया गया। 11 ग्रामीण फिलहाल शहरों में रहते हैं तथा 32 ग्रामीण कोरोना वायरस से हाल ही में संक्रमित हुए जिसकी वजह से इन्हें कुछ समय बाद ही टीका लगाया जा सकेगा। एसडीएम ने बताया कि इसमें ग्राम के सरपंच श्री योगेश चंद्राकर की बड़ी भूमिका रही, उन्होंने तथा जनप्रतिनिधियों ने लोगों को टीकाकरण के लिए काफी उत्साहित किया।

इसके साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ श्री मनीष साहू तथा बीएमओ डॉ. आशीष शर्मा एवं उनकी टीम जिसमें सीएचसी प्रभारी तथा मितानिन शामिल रहे, ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की। इस वजह से आज ग्राम तरह पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो गया है और अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गया है। ग्रामीणों में भी इसे लेकर काफी खुशी है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से हमारे गांव को यह गौरव मिला है। इस तरह की जागरूकता का बहुत लाभ होता है और अब हम लोग कोरोना संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!