छत्तीसगढ़राजनीति

बस्तर : पहले जो भारत को आंखें दिखाते थे, आज वो आटे के लिए भटक रहे हैं, पिछले दस साल में देश कहां से कहां पहुंचा देश ने कितनी प्रगति की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बस्तर : छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है। इस बार भी बस्तर समेत पूरे प्रदेश के मेरे परिवारजन सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का मन बना चुके हैं बस्तर की जनसभा में उमड़े मेरे परिवारजनों के उत्साह और उमंग ने यह साफ कर दिया है कि राज्य में लोकसभा की सभी सीटों पर कमल खिलने वाला है।

यहां का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां मैं और बलिराम जी ने दौरा नहीं किया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां हम न गए हो। जो पुरुषार्थ हमने किया, उसका ही आज परिणाम है। आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम जी के साथ हमेशा बहुत कुछ करने के लिए प्रयास करते रहते थे, कोई कमी नहीं रहने देते थे।

पिछले दस साल में देश कहां से कहां पहुंचा देश ने कितनी प्रगति की है। आप सबका साथ मिला है, आपका आभार व्यक्त करने आया हूं। एक दृष्टि मिली है, आधारशिला मजबूत हुई। बस्तर के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है। आज उसी विश्वास पर पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

जब घर में राशन नहीं होता था तब मां पर क्या बीतती थी मुझे पता है। जब तक गरीबी खत्म नहीं करूंगा चैन से नहीं बैठूंगा गरीब की तकलीफ क्या होती है मोदी जी भली-भांति जानते हैं

हमारी सरकार गरीबों के लिए एक-एक योजना बनाकर काम किया। परिणाम 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले।

भाजपा ने गरीबों के लिए क्या किया? इसका उदाहरण बस्तर है। बस्तर से ही आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। देशभर में सस्ता इलाज, सस्ती जांच का केंद्र बना।

मां बीमार हो जाए पता चलने नहीं देती, मां सहती है धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। बच्चों को पता चलेगा तो अस्पताल ले जायेंगे खर्च होगा, कर्ज बढ़ जाएंगे। तब हम बेटे ने सोचा, तुम्हारा बेटा वहां बैठा है तो इलाज की व्यवस्था यह बेटा करेगा।

मोदी की गारंटी का एक बड़ा परिणाम ये रहा है कि पहले जो भारत को आंखें दिखाते थे, आज वो आटे के लिए भटक रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, युवाओं पर हुए धोखे की जांच चल रही है। तब लाठी से सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब है, सिर ऊंचा करके चलता है। धमकी से डरने वाला नहीं है मोदी, जिन्होंने गरीबों को लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

बस्तर संभाग से ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई 10 साल का महासंकट कोरोना आया तो लोगों को लगा कि भारत कैसे बचेगा, गरीबों का क्या होगा? कांग्रेस के बड़े लोगों के समय में टीका आने में लंबा समय लगता था लेकिन मोदी ने मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन देने का काम किया।

जब देश में कांग्रेस सरकार थी, तब देशभर में सवा सौ से भी कम एकलव्य विद्यालय थे, आज केवल छत्तीसगढ़ में 70 से भी ज्यादा एकलव्य विद्यालय हैं मोदी जी ने जब घोटाला रोका, तो कांग्रेसी मोदी जी पर भड़के हुए हैं और नाराज होकर मोदी जी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं, पर मोदी जी ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं

500 साल बाद श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ, तो इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना स्वाभाविक है

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरा देश खुश है, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन को यह रास नहीं आ रहा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संबोधन 

मोदी जी जो-जो गारंटी दे रीहिस हे वो सब ला पूरा करे के काम लगातार चलत हे। बहुत अकन काम पूरा कर दिए हन। मोदी जी की गारंटी की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जिस तरीके से देश का नाम विश्व के मानचित्र पर गौरवान्वित हुआ है वैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार हर योजना को गरीब, किसान, महिला, युवाओं तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

हमारे बस्तर और छत्तीसगढ़ से माननीय प्रधानमंत्री जी का प्रेम पिछले कई वर्षों से दिखा है। कई बार आकर लोगों के जीवन यापन समझना उनसे रूबरू होना। आप सभी को पता है वही से आयुष्मान भारत की शुरुआत करके पूरे देश के गरीब भाई-बहनों को आज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना मुमकिन हुआ है।

वनोपज के प्रसंस्करण की जानकारी और प्रसंस्करण केंद्रों की जानकारी लेने में प्रधानमंत्री जी रुचि लेते हैं। जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं, तब से बस्तर के विकास की सुध ले रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए गरीब और आदिवासियों की हैसियत नहीं थी लेकिन सरकार की योजना से इलाज उपलब्धहो रहा है।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!