छत्तीसगढ़

बरमकेला पुलिस द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल को बेचने के फिराक मे, ग्राहक तलाश करते युवक को पकडा..

सारंगढ-बिलाईगढ। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में हो रहे चोरी के संबंध में जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि अपने अपने क्षेत्र में चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे इसी कड़ी में आज दिनांक 14-07-2023 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिए

मुखबिर सूचना मिला कि एक युवक काला लाल रंग बिना नंबर मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स रखा है चोरी के मोटरसाइकिल को सुभाष चौक के पास बेचने के फिराक ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी बरमकेला विजय गोपाल हमराह स्टाफ आरक्षक 820 बिहारी लाल साहू ,102 दिनेश कुमार , 1091 मीन केतन पटेल, 821 कन्हैया चौहान के साथ सुभाष चौक पहुंचकर एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ मिला उससे पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक निषाद पिता किशोर निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी लेधरा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बताया दीपक निषाद के कब्जे में रखें मोटरसाइकिल के संबंध में वैध कागजात दस्तावेज लाइसेंस नहीं होना बताया दीपक निषाद को बारीकी से पूछताछ करने पर अपने कब्जे में रखा काला लाल रंग बिना नंबर एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को सरायपाली शहर से चोरी कर बेचने हेतु बरमकेला क्षेत्र में ग्राहक तलाश करना बताया दीपक निषाद उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना एवं बरमकेला क्षेत्र में बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाशना स्वीकार किया एवं अपने घर में एक और मोटरसाइकिल काला लाल रंग एचएफ डीलक्स को बरगढ़ उड़ीसा से चोरी कर छिपा कर रखना बताया उक्त दोनों मोटरसाइकिल को सुभाष चौक बरमकेला व ग्राम लेधरा में समक्ष गवाह जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया दीपक निषाद का कृत्य धारा 41(1+4) जाफौ 379 भादवी का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी दीपक निषाद उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया है।

जप्त मोटर साइकिल का विवरण चेचिस नंबर कंपनी का नाम (1)- एचएफ डीलक्स रंग काला लाल बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHAR051H9M02469 इंजन नंबर -HA11EPH9MO1868 (2)- फर्जी नंबर प्लेट सीजी 13 E 6059 लगा हुआ जिसका चेचिस नंबर स्क्रैच कर मिटाया हुआ व इंजन नंबर HA11EJE4M06 741 है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!