छत्तीसगढ़

ईमामी सीमेंट फेक्ट्री मे नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख रू की ठगी करने आरोपी गिरफ्तार…

बलौदाबाजार : थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 885/21 धारा 420 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले का विवरण इस प्रकार है कि आवेदक हिरेंद्र डहरिया साकिन खजुरी बलौदाबाजार ने लिखत आवेदन दिया कि सतीश सिंह द्वारा ईमामी सिमेंट फेक्ट्री के नाम से रिसदा में नौकरी लगाने के नाम पर दिनांक 28.04.2018 को 1,00,000 रूपये लिया है और आश्वासान दिया है कि, ईमामी सीमेंट कंपनी के अधिकारियो से मेरा जान पहचान है मेरे घर आकर बैठते है, कहकर भरोसा दिलाकर पैसा लिया गया पैसा लेने के बाद आज तक नौकरी नही लगवाया है और पैसा मांगने पर पैसा वापस करने से अनाकानी किया जा रहा है ।आवेदन पर आरोपी सतीष सिंह द्वारा आवेदक हिरेंद्र डहरिया को ईमामी सीमेंट फेक्ट्री में नौकरी लगाने के नाम पर 01 लाख रूपये लेना तथा जमानत के तौर पर सेंट्रल बैंक शाखा बलौदाबाजार का चेक देना जो अनादरित हो जाना पाया गया। कि आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को दिनांक 27.12.2021 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक धनेश शर्मा एवं समस्त थाना सिटी कोतवाली स्टाफ का योगदान रहा।

नाम आरोपी – सतीश प्रकाश सिंह पिता स्व.जे.पी.सिंह उम्र 58 साल हाल निवासी लाल बंगला के बाजु शंकर नगर रायपुर पूर्व पता- स्टेट बैंक के पीछे वैष्णव कालोनी बलौदाबाजार

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!