छत्तीसगढ़

ACCU बिलासपुर व सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही चोरी करने वाले शातिर चोर चढे पुलिस के हत्थे, मास्टरमाईंड प्रार्थीया की बहन..

बिलासपुर : दिनॉक 21.05.23 की प्रर्थीया श्रीमती सरजोनी साहू पति तुलसी राम निवासी अभिषेक नगर बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.05.2023 के सुबह 11.00 बजे अपने पविार के साथ बबल्स वाटर पार्क गये हुये थे,पडोसी द्वारा सूचना मिला की आपके मकान में चोरी हो गया है। सूचना मिलने पर वापस घर आकर देखने पर कमरे का ताला तोडकर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। 

रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्व किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा तत्काल निर्देशित करते हुये आरोपियो की धरपकड हेतू निर्देशित किया गया जिस पर श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यु.बिलासपुर एंव थाना सिविल लाईन की सयुक्त टीम गठित कर टीम रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गंभीरता पूर्वक प्रकरण के नकाबकोश आरोपियो की खोजबीन की जा रही थी पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल तथा आस-पास कालोनी एवं शहर एंव आउटर के मार्गो की सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन किया गया सीसीटीव्ही फुटेज में एक नीले रंग के बिना नंबर के बुलेट मोटर सायकल में तीन नकाबकोश आरोपी एक एयर बैंग रखे हुये उसलापुर,धुरीपारा मंगला होते हुये रतनपुर के तरफ भागते हुये दिखाई दिये। उक्त आरोपियो का पीछा करने के लिये पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा खोजबीन करते हुये ग्राम सेलर एनीकट रोड के पास एक नीले रंग का बुलेट मोटर सायकल दिखाई दिया जिसे पीछा करते हुये घेराबंदी कर पकडा गया। मोटर सायकल में तीन व्यक्ति 1-सुरज विश्वकर्मा पिता रामाधार विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) 2- विशु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवासी उम्र 20 साल निवासी गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा थाना सरकण्डा 3- किशोरी लाल बंजारे पिता जोहन लाल बंजोर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर मिले जिसमें पीछे बैठे विशु श्रीवास अपने कंधे में एयर बैंग लटकाया हुआ था। बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 25 लाख रूपय नगद एंव सोने चांदी के आभुषण बरामद किया गया।

उक्त आरोपियो को हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ किया गया जिन्होने पुछताछ में पहले तो स्वंय घटना स्थल जाकर चोरी करना स्वीकार किये किन्तु उक्त तीनो आरोपियो से कडाई से पुछताछ करने पर तीनो आरोपियो ने बताया कि ग्राम नगपुरा का शिवदीप तिवारी हमारे पास आया और बोला की तुम तीनो लोगो को चोरी का आरोपी बनना है जिसके एवज में तुम लोगो को एक-एक लाख रूपय दुगंा और तुमको कोर्ट से छुडवाने का खर्चा मै करूंगा कहने पर तीनो आरोपियो द्वारा पैसे के लालच में आकर शिवदीप तिवारी द्वारा एक बैग में नगदी पैसा और सोने चांदी तथा घटना मंे प्रयुक्त मोटर सायकल को देकर आसपास क्षेत्र मे घुमने के लिये भेज दिया गया। उक्त तीनो आरोपियो द्वारा बताने पर प्रकरण के मास्टर माईंड अपराधी शिवदीप तिवारी का पतासाजी किया गया जो शिवदीप तिवारी को ग्राम नगपुरा से हिरासत में लेकर बारीकी एव कडाई से पुछताछ किया गया। जो पहले तो घटना करने से इंकार करता रहा तथा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया जा रहा था। किन्तु कडाई से पुछताछ करने पर आरोपी शिवदीप तिवारी टुट गया और बताया कि प्रार्थीया सरोजनी साहू की सगी बहन रूकमणी साहू निवासी लखराम द्वारा बताया गया कि उसकी बहन सरोजनी साहू वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती है जो अनाप सनाप पैसा कमाकर अपनेे घर में बहुत बडी रकम एंव सोने चांदी के आभुषण रखी है।

जिसे चोरी करने का प्लान बनाते है बोलने पर प्लान के मुताबिक रूकमणी साहू के घर में मै शिव साहू,गोलू कश्यप,गजेन्द्र कश्यप सभी लोग घटना करने के लिये मिंटीग किये उसके बाद दिनांक 21.05.2023 को रूकमणी साहू द्वारा अपनी बहन प्रार्थीया सरोजनी साहू के साथ बबल्स वाटर पार्क घुमने प्लान कर बबल्स वाटर पार्क चले गये। प्लान के मुताबिक शिवदीप तिवारी अपने साथी समेस कश्यप से बुलेट मोटर सायकल मांगकर तीनो आरोपी के साथ अभिषेक नगर पहुचे एवं प्रार्थीया एवं उनके परिवार वालो के बबल्स वाटर पार्क जाने के 5से 10 मिनट के अंदर ही आरोपी शिवदीप तिवारी,गोलू कश्यप व गजेन्द्र कश्यप के द्वारा एक नीले रंग के बिना नंबर के बुलेट मोटर सायकल में नकाबकोश होकर घटना स्थल पहुचे और पानी पीने के बहाने दरवाजा खुलवाकर घर अंदर दबीश दिये घर में केवल दो बुजुर्ग महिला थी, जिनका मुह बंद कर उपर के कमरे मे बंद कर दिया और नीचे के कमरे के आलमारी को ताला तोडकर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने चांदी के आभुषण को चोरी करना बताये ।

चोरी करने के बाद प्रकरण के मुख्य मास्टरमाईडं आरोपी शिवदीप तिवारी द्वारा चोरी किये गये रकम में से 25 लाख रूपय एवं कुछ सोने चांदी के आभुषण को फर्जी चोरी का आरोपी बनाकर सुरज,विशु,और किशोरी लाल बंजारे को देना बताया तथा चोरी किये गये रकम में से 15 लाख रूपय को स्वयं शिवदीप तिवारी द्वारा अपने साथ रखना तथा बाकी अन्य रकम को गोलु कश्यप को देना बताया। मौके पर ही 80 हजार रूपय विशु श्रीवास को देना एंव प्लान तैयार करने में सहयोगी गजेन्द्र कश्यप को 50 हजार रूपय देना बताया। जिस पर प्रकरण में अन्य आरोपियो की खोजबीन करते हुये गजेन्द्र कश्यप एवं रूकमणी साहू को भी गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण की विवेचना अब तक एक महिला आरोपिया सहित कुल 08 आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है तथा आरोपियो से सोने चांदी के आभुषण किमती लगभग 3 लाख रूपये एवं नगदी रकम 4120000 रूपय बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण में और 02 आरोपी फरार है तथा अन्य नगदी एवं सोने चांदी के आभुषण भी बरामद होने की संभावना है।

प्रकरण में प्रकरण की प्रार्थीया सरोजनी साहू द्वारा उक्त चोरी की प्रथम सूचना पत्र में सोने चांदी के आभुषण एवं 20 हजार रूपये चोरी होने का रिपोर्ट किया गया है। किन्तु चोरी के आरोपियो से भारी भरकम रकम एवं सोने चांदी के आभुषण बरामद होने पर प्रकरण की प्रार्थीया को तलब कर इस संबंध में पुछताछ किया गया जो अभी तक कोई स्पष्ठ जवाब नही दे पाई है। प्रकरण में प्रार्थीया वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती है, जो उक्त रकम किसी बडे ठेकेदार या व्यापारी के होने की संभावना है। प्रकरण में पुछताछ एवं जांच जारी है। प्रकरण में और भी खुलासा होने की सभ्ंाावना है।

नाम गिरफ्तार आरोपी/आरोपियान:-

01. शिवदीप तिवारी पिता ओंकार प्रसाद तिवारी उम्र 29 साल निवासी ग्राम नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

02. सुरज विश्वकर्मा पिता रामाधार विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

03. विशु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवासी उम्र 20 साल निवासी गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

04. किशोरी लाल बंजारे पिता जोहन लाल बंजोर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

05. गजेन्द्र कश्यप पिता दिनेश कश्यप उम्र 30 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतपुर जिला बिलासपुर

06. रूकमणी साहू पति रामलाल साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।

07. समेस कश्यप पिता संतोश कश्यप उम्र 26 साल निवासी ग्राम नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।

नाम फरार आरोपीः-

01. गोल कश्यप

02. शिवनारायण साहू

बरामद संपत्ति:-

01. बुलेट मोटर सायकल क्रमंाक सी.जी. ।

02. एक नग धारदार चाकू।

03. नगरी रकम 4120000 रू।

04. एक नग चांदी का करधन,एक जोडी चांदी का पायल, एक नग सोने की लटकन वाली बाली,एक नग सोने की मांग टीका,एक नग चांदी का सिक्का, एक नग छोटी सोने की बाली,एक नग चांदी का छोटा पायल,एक जोडी कंगन बेनटेक्स का।

05. एक नग एयर बैग।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!