कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 44 नए मामले, भारत में ओमिक्रॉन का चौथा मामला आया सामने, जानिए सक्रिय मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है. शहर में संक्रमण की दर 0.18 प्रतिशत है छत्तीसगढ़ में आज 24 हजार 839 सैम्पलों की हुई जांच आज प्रदेश भर में हुए 24 हजार 839 सैंपलों की जांच में से 44 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

प्रदेश के 14 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं प्रदेश में आज 04 दिसम्बर को 14 जिलों कबीरधाम, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली एवं कांकेर से 01-01, बालोद से 02, राजनांदगांव, बिलासपुर एवं कोरबा, से 03-03, दुर्ग, बेमेतरा, बलौदाबाजार एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 04-04 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

भारत में ओमिक्रॉन (Omicron variant) का चौथा मामला सामने आया है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से मुंबई लौटा शख्‍स संक्रमित पाया गया है. खबरों के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से एक शख्स दुबई से होते हुए दिल्ली आया था और फिर वहां से मुंबई पहुंचा था. 33 साल का यह महाराष्ट्र से ताल्लुक रखता है. पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अब उसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. यह भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का चौथा पुष्टि केस है. फिलहाल इस शख्स को कल्याण डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!