छत्तीसगढ़

37.8 किलोग्राम गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डीज़ायर के साथ 02 तस्करों को किया गया गिरफ्तार…

मुंगेली : मुखबीर की सुचना पर ग्राम पण्डरभट्ठा बड़े पुल के पास नांदघाट की तरफ से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एआ 5431 स्वीफ्ट डीज़ायर को घेराबंदी कर पकड़ने पर उक्त कार में सवार 02 व्यक्ति (01 चन्द्रप्रकाश कौशिक पिता संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष साकिन बहतराई जिला बिलासपुर (02 राजकमल शिवारे पिता पंचराम शिवारे उम्र 34 वर्ष साकिन परसदा थाना पथरिया जिला मुंगेली को पकड़कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तब इनके कब्जे से कार में छूपाकर रखे 02 हल्का हरा छींटदार बोरी में 36 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 37-8 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के तहत वाहन सहित जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियों (01 चन्द्रप्रकाश कौशिक (02 राजकमल शिवारे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

दोनों आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के अपराध में रहे संलिप्त।

(01 आरोपी चन्द्रप्रकाश कौशिक के विरूद्ध पूर्व में बिलासपुर में अपराध क्रमांक 241@22 एनडीपीएस एक्ट (02 आरोपी राजकमल शिवारे के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 222@23 एनडीपीएस एक्ट दर्ज हुआ है। इस प्रकार मुंगेली पुलिस को आदतन एवं शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

नशे के विरूद्ध एक अन्य कार्यवाही में बिरगांव तालाब के पास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 ई1172 सुपर स्प्लेण्डर को घेराबंदी कर पकड़ा गया इस मोटर सायकल में बोरी में 95 नग देशी प्लेन शराब की तस्करी करते हुये आरोपी राजकुमार पात्रे पिता अमोलदास पात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन मारूकापा थाना लालपुर को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। इस घटना में अपराध क्रमांक 155/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दिनांक 31.03.2024 को पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आदर्श आचार संहिता लगते ही अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के साथ ही साथ अपराध करके फरार हुये वारंटियों के खिलाफ भी गिरफ्तारी अभियान मुंगेली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है इस क्रम में अभी तक कुल 126 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इसी तरह अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये कुल 61 प्रकरण में 320 लीटर शराब कीमती 141900/- जप्त किया गया ।

मुंगेली पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

  • 02 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
  • 37-8 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 3 लाख 70 हजार किया गया जप्त
  • घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डीजायर भी जप्त
  • 95 नग देशी प्लेन शराब कीमती 7600

आरोपी

  1. चन्द्रप्रकाश कौशिक पिता संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष साकिन बहतराई जिला बिलासपुर
  2. राजकमल शिवारे पिता पंचराम उम्र 34 वर्ष साकिन परसदा थाना पथरिया जिला मुंगेली
  3. राजकुमार पात्रे पिता अमोलदास पात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन मारूकापा थाना लालपुर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!