छत्तीसगढ़शिक्षा/एजुकेशन

11 शिक्षकों कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर किया गया अवैतनिकः तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश..

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 दिसंबर 2022/ जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी को पत्र जारी कर उनके अधीनस्थ 11 शिक्षकों द्वारा अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर उनके एक दिवस का वेतन अवैतनिक किया गया है। इनमें व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी श्री एस. के. महादेवा, श्री अनिल कुमार तिवारी, श्रीमती नीलम पाठक, श्री हेमंत पाण्डेय, श्रीमती दीप्ति चौनसरिया एवं श्री प्रहलाद दुधेश्वर, व्यायाम शिक्षिका श्रीमती पुष्पा निषाद, सहायक ग्रेड-03 श्रीमती ममता धुर्वे एवं श्री सुनील कुमार नेताम, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खोडरी श्री संतोष कुमार सोनले और शिक्षिका पूर्व माध्यमिक शाला खोडरी श्रीमती तृप्ति चौहान शामिल है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को जारी पत्र में कहा है कि संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा 5 दिसंबर 2022 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दिनांक को संस्था से बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के आपके अधीनस्थ शिक्षकों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति से प्रतीत होता है कि आपका अपने संस्था में अधीनस्थों पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह स्थिति शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीनता को स्पष्ट प्रगट करता है, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत है। अतः निर्देशित किया जाता है कि आप संबंधितों से उनके अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने अभिमत सहित 03 दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!