छत्तीसगढ़

ऑक्टोपस बार मे मारपीट करने वाले फरार 03 आरोपी व 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार…

रायपुर :- प्रार्थी दिनांक 17.10.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.10.2022 के रात्रि आक्टोपस बार बंद कर रहे थे, उसी समय आरोपिगणो को कांच का गिलास तोडने से मना किया जिससे आरोपियों द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच आरोपी अपने पीछे जेब में रखे किसी धारदार वस्तु से मारा जिससे चोंट आया, इसी दौरान मैनेजर के द्वारा फोन पर पुलिस को फोन सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुचकर 02 आरोपियों को पकडा गया शेष आरोपीगण पुलिस के आने के पूर्व से घटना स्थल से फरार हो गये थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 660/22 धारा 147,294,323 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो की पता तलाश कर आरोपियो को थाना लाकर पूछताछ किया गया।

जिसने घटना कारित करना स्वीकार किये जिससे प्रकरण में धारा 148 भादवि एवम 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई तथा आरोपी मनीष सेन ऊर्फ गोलू धीवर, आकाश धीवर, शैलेन्द्र बंजारे ऊर्फ सल्लू एवं श्याम यादव ऊर्फ छोटु के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समय सदर मे गिरफ्तार कर दिनांक 17.10.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो ज्युडिशियल रिमांड पर केन्द्रीय जेल रायपुर निरूद्ध है।

विवेचना क्रम मे प्रकरण के शेष फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी। आज दिनांक 18-10-2022 को घटना बाद से फरार आरोपी राकेश साहू, इकबाल खान, सोनू नायडू एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समय सदर मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी : 01. राकेश साहू पिता ललीत साहू उम्र 20 वर्ष साकिन तेलीबांधा पानी टंकी के पास थाना तेलीबांधा रायपुर 02. इकबाल खान पिता नजीर खान उम्र 19 वर्ष साकिन तेलीबांधा मौली मंदिर के पास मौलीपारा थाना तेलीबांधा रायपुर 03. सोनू नायडू पिता विजय नायडू उम्र 22 वर्ष साकिन तेलीबांधा मौली मंदिर के पास मौलीपारा थाना तेलीबांधा रायपुर 04. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!