छत्तीसगढ़

चेहरे में स्प्रे छिड़क कर लूट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, सूनसान स्थान में लोगों को अकेला देखकर बनाते थे अपना शिकार..

रायपुर : प्रार्थी मयंक शर्मा ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चोला मण्डलम फाॅयनेंस कंपनी ब्रांच अभनपुर में रिकव्हरी का काम करता है तथा प्रार्थी अपने गांव ग्राम तर्री से अभनपुर अपने मोटर सायकल से आना जाना करता है। दिनांक 28.02.2022 की रात्रि प्रार्थी अपने ऑफिस का काम निपटा कर अपने मोटर सायकल से अकेले अपने गांव जाने निकला था एवं हीरा लाल शासकीय महाविद्यालय के सामने राजिम रोड में पहुंचा था कि रात्रि करीब 11ः30 बजे वह रोड किनारे मोटर सायकल खड़ी करके लघुशंका करने उतरा था। उसी समय अभनपुर तरफ से एक नीला रंग के एक्टिवा में दो व्यक्ति आये और अपना गाडी रोककर दोनों प्रार्थी के पास आ गये तथा एक व्यक्ति ने प्रार्थी के ऑख में कुछ स्प्रे किया, स्प्रे ऑख में पड़ने पर जलने लगा तथा दूसरा प्रार्थी को डण्डा से मारपीट करते हुए उसके हाथ में रखें मोबाईल फोन एवं शर्ट के उपर जेब में रखें नगदी करीब 12,000 रूपये को लूट कर दोनों फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 103/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

02. विवरण – प्रार्थी दिनेश कुमार भतपहरी ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अभनपुर में रहता है तथा मिलेनियम प्लाजा रायपुर में कम्प्यूटर बनाने का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 07.03.2022 को रात्रि में मिलेनियम प्लाजा से अपने मोटर सायकल से घर जा रहा था कि बेन्द्री पेट्रोल पंप के आगे पहुंचा था तभी प्रार्थी के पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा से प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने आये और मोटर सायकल का चाबी चलती गाडी से बंद करके निकाले तो प्रार्थी का मोटर सायकल बंद हो गया तथा दोनों अज्ञात व्यक्ति अपने एक्टीवा में कुछ दूर आगे रूके तथा गाली गलौज करते हुये प्रार्थी केे पास दौडकर आ गये और मोबाईल एवं पैसा मांगने लगे नहीं देने पर प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं अपने पास रखें स्प्रे को प्रार्थी के आंख मंे छिडके जो आंख में पड़ने से जलन होने लगा। दोनांे अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा हेलमेट, मोटर सायकल का चाबी एवं जेब में रखें नगदी रकम 1100 रूपये को लूट कर एक्टीवा से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 37/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

03. विवरण – प्रार्थी जयंती लाल जांगडे ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भटगांव में रहता है एवं खेती किसानी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 01.03.2022 को महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन करने राजिम मेला गयाा था एवं रात्रि 09.00 बजे निकलकर ग्राम सुन्दरकेरा होकर अपने घर ग्राम भटगांव जा रहा था कि सुन्दरकेरा नसर्री के पास पहुंचा था तभी पीछे से दो लडके नीले रंग के एक्टीवा में आकर प्रार्थी को रोके और आंख में स्प्रे छिडककर हाथ थप्पड से मारकर प्रार्थी के पैंट के जेब में रखे सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 129/22 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आंखों में स्प्रे छिड़क कर लूट करने की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, थाना प्रभारी अभनपुर, राखी एवं गोबरानवापारा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त थानों की टीमों द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

थाना प्रभारी अभनपुर श्री ए.ए.अंसारी द्वारा भी अपनी टीम के साथ अभनपुर में घटित घटना के प्रार्थी सहित थाना राखी एवं गोबरानवापारा के प्रार्थियों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर सभी घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही लूट के पुराने आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी कर तस्दीक की जा रहीं थीं। प्रकरणों में मुखबीर भी लगाया गया इसके साथ ही थाना प्रभारी अभनपुर श्री ए.ए.अंसारी द्वारा स्वयं अपनी टीम के साथ दिनांक 09.03.22 को अभनपुर थाना में घटनास्थल व उसके आसपास के गांवों में पेट्रोलिंग व मुखबीरों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान छोट उरला एवं ग्राम झांकी के मध्य रोड में 02 व्यक्ति नीले रंग की एक्टिवा वाहन में बहुत तेज गति से जाते हुए पुलिस टीम की वाहन को ओव्हर टेक कर जाने लगे जिस पर थाना प्रभारी अभनपुर श्री ए.ए.अंसारी को वाहन के आधार पर दोनों पर शक हुआ तथा उनका पीछा करना प्रारंभ किया गया। दोनों व्यक्ति ग्राम बेन्द्री के एक घर के सामने जाकर रूके जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम चन्द्र प्रकाश उर्फ चुटाली उर्फ छोटू एवं भूपेन्द्र धीवर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा संदेह के आधार पर दोनों से घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया।

इसके साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को थाना गोबरानवारा क्षेत्र से चोरी किया गया है, जिसका अपराध थाना गोबरानवापारा में दर्ज है। आरोपियों द्वारा एक अन्य मोटर सायकल को थाना अभनपुर क्षेत्र के तूता हाउसिंग बोर्ड कालोनी से चोरी करना बताया गया है जिस पर थाना अभनपुर में अपराध दर्ज है।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा 01 नग एप्पल कंपनी का मोबाईल फोन को रायपुर शहर से तथा 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन को मंदिर हसौद के ग्राम पलौद से चलती वाहन से झपट्टा मारकर लूट करना बताया गया है।

आरोपियों के कब्जे से लूट व चोरी की 05 नग मोबाईल फोन, नगदी 3000/- रूपये, 01 नग हेलमेट, 01 नग एक्टिवा तथा 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 2,56,000/- रूपये तथा घटनाओं मंे प्रयुक्त स्प्रे जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना अगला शिकार बैंक से रूपये लेकर बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को बनाना था जिसके लिए दोनों बैंकों के बाहर व आसपास रेकी करना प्रारंभ कर दिये थे, परंतु किसी भी घटना को अंजाम देने के पूर्व ही थाना अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा दोनों को दबोच लिया गया। आरोपी चन्द्र प्रकाश उर्फ चुटाली उर्फ छोटू थाना राखी से चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. चन्द्र प्रकाश उर्फ चुटाली उर्फ छोटू पिता हरिनारायण साहू उम्र 19 साल निवासी बेन्द्री थाना राखी रायपुर।

02. भूपेन्द्र धीवर पिता फगवा राम धीवर उम्र 23 साल निवासी कयाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक ए.ए.अंसारी थाना प्रभारी अभनपुर, उपनिरीक्षक बी.एम. साहू, मनीष वाजपेयी, आर. तिवारी प्रसाद खुंटे, मुधूसूदन सिन्हा, रामकृष्ण राठौर, छगन साहू एवं पवन साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!