छत्तीसगढ़

स्कूल परिसर मैदान में शराब पी रहे 10 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सरगांव द्वारा की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही…

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 11 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। थाना सरगांव अंतर्गत बालक शाला रावण मैदान में असमाजिक तत्वों द्वारा शराब पीने की लगातार सूचना मिल रही है, पूर्व में भी स्कूल परिसर में शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सरगांव द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई है।

दिनांक 01.12.2022 को सरगांव पुलिस को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि बालक शाला रावण मैदान सरगांव में कुछ व्यक्ति शराब पी रहे हैं, कि सूचना पर सरगांव पुलिस द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर कुल 10 व्यक्तियों आजू राम, रामनारायण, किशन राजपूत, अनिल राम, बालकृष्ण साहू, नरेन्द्र वर्मा, भानूकुमार, रामसिंग, राकेश साहू, मनीष टंडन के विरूद्ध 36-च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार थाना पथरिया द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम छिंदभोग में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी मनहरण राजपूत के कब्जे से 15 पाव देसी प्लेन शराब कीमती ₹2210/- जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34-1 क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, साथ ही थाना पथरिया द्वारा ग्राम सेकरी में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान में शराब पी रहे 01 आरोपी बैसाखू लोधी के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!