छत्तीसगढ़

सोलर पंप के हितग्राहियों से पैसा वसूलने की शिकायत पर होगी कार्यवाही

उत्तर बस्तर कांकेर 19 जुलाई 2022/ जिले में सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पंपों की स्थापना किया जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों से पैसा वसूल करने की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुमार देवांगन द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले के हितग्राहियों से सोलर पंप लगाने हेतु राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त हुई है, किसी भी हितग्राही से राशि मांग किये जाने पर उसकी सूचना तत्काल क्रेडा विभाग के अधिकारियों को दिया जावे। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुमार देवांगन के मोबाईल नंम्बर 88398-43043 में संपर्क कर दिया जा सकता है, ताकि ठगी से बचा जा सके।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!