छत्तीसगढ़

सूरजपुर पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 4.5 टन कबाड किया जप्त,परिवहन में प्रयुक्त ट्रक भी की गई जप्त..

सूरजपुर : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता* ने जिले का कार्यभार ग्रहण करते ही थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में गुरूवार को थाना प्रभारी सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए 4295 में कबाड़ बाईपास रोड़ सूरजपुर होते हुए विश्रामपुर की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ नमदगिरी चौक के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोकवाया, ट्रक चालक रमजान अंसारी पिता जीमल अब्दुल अंसारी निवासी महामायापारा अम्बिकापुर से ट्रक में लोड़ कबाड़ ट्रेक्टर पार्टस के बारे में पूछताछ कर दस्तावेज की मांग की गई जो चालक ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। ट्रक में लोड कबाड़ चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर कोतवाली पुलिस के द्वारा इस्तगाशा क्रमांक 2/21 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 4.5 टन कबाड कीमती 1,20,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमती 5,50,000 रूपये को जप्त कर आरोपी रमजान अंसारी को विधिवत् गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने बताया कि अवैध कार्यो के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, रावेन्द्र पाल, रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, राधेश्याम साहू व सैनिक चंदन सिंह सक्रिय रहे।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!