छत्तीसगढ़

मोडीफाईड बाईक, तेज रफ्तार वाहन चालको के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही, दुर्ग पुलिस की स्पीड बाइकर्स एवं फटाखा बुलेट गाड़ियों पर कार्यवाही..

DURG : दिनांक 13.10.2021 को मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा पूर्व में यातायात एवं थाना के समस्त अधिकारियों की मीटिंग लेकर ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटना एवं आम नागरिकों के समस्याओं का कारण बनते है, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी के परिपालन में प्रभारी यातायात जोन भिलाई श्रीमती भारती मरकाम, थाना प्रभारी भिलाई नगर श्री एम एल शुक्ला, थाना प्रभारी भिलाई भट्टी श्री बृजेश कुशवाहा के द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत टीम गठित कर 19 वाहन चालकों के के विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किये गए हैं, जिसमें से 10 मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट जप्त है। उपरोक्त वाहन चालकों के विरुद्ध वाहन जप्त कर, उपरोक्त वाहन चालकों के अभिभावकों को थाना उपस्थित कर समझाइश देकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।

अपील/चेतावनी- शराब के नशे में वाहन ना चलाये एवं सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात एवं थाना पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्गके द्वारा ऐसे लोग को पकड़ने के लिए नागरिकों से अपील की है कि वह वीडियो बनाकर नीचे दिए नंबर पर जानकारी/सूचना भेज सकते हैं जिसका संज्ञान लेकर पुलिस कार्यवाही करेगी। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर 9479192029 पर भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!