छत्तीसगढ़

गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से लूट के घटना का किया पर्दा फास, मनगढन्त लूट की कहानी का हुआ खुलासा…

गरियाबंद – दिनांक 23.09 2021 को पीडिता श्रीमती सरस्वती साहू के पति लोकेशा साहू पिता ललित साहू उम्र 29 वर्ष साकिन रोबा , थाना फिगेश्वर द्वारा थाना आकर लिखित सूचना दिया गया कि इसके पत्नी श्रीमती सरस्वती साहू आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 9 ग्राम वासीन में कार्यरत है । जिसका ससुराल ग्राम रोया है , जिसका पति प्रतिदिन ग्राम बासीन आगनबाड़ी छोड़ने तथा लाने के लिये आता जाता है । दिनांक 2309.2021 को अपनी पत्नी को प्रतिदिन कि तरह करीब सुबह 11.00 बजे आंगनवाड़ी में छोड़कर अपने कुछ काम से राजिम नवापारा चला गया । दोपहर करीबन 02.40 बजे अपने पत्नी को वापस लेने के लिये आंगनबाड़ी आपा और कुछ देर तक आगनवाड़ी के बाहर इंतजार करने लगा । आंगनबाड़ी से इसके पत्नी बाहर नहीं निकलने पर अंदर जाकर देखा तो आंगनबाड़ी के अंदर उसकी पत्नी श्रीमती सरस्वती साहू बेहोसी की हालत में पड़ी हुई थी उसकी पत्नी का दोनो हाथ स्कार्प से तथा पैर कपडे के थैला से बांध हुआ था । गले में साड़ी लटका हुआ था एवं गले में पाने सोने का मंगल सूत्र टूटा हुआ एवं उसमें लगे एक नग सोने का लोकेट , 06 नग सोने का गेहू दाना , कान में पहने सोने का झुमका एक जोड़ी , हाथ में पहने सोने का एक अंगुठी तथा पैर में पहने एक जोड़ी चांदी का पायल को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट कर ले गये थे एवं उसकी पत्नी का वीवो कपनी का मोबाईल टूटा हुआ , पर्स बिखरा हुआ , तथा चुडी टूटा हुआ था । तब आस – पास के लोगो को आवाज देकर बुलाया और 108 एम्बुलेंस से सीएचसी फिंगेश्वर इलाज हेतु लाया गया । रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अतात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 218/2021 धारा 342 , 392 भादवि पंजीबध कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्रीमती पारुल माथुर निर्देश पर अति 0 पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सजय सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन पर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के संबंध में आस – पास के लोगो से पुछताछ किया गया और संदेह के आधार पर संतोष उर्फ ईश्वर सोनी निवासी ग्राम बासीन से पुछताछ किया गया जो बताया कि करीबन एक साप्ताह पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरस्वती साहू के कहने पर कमलेश साहू निवासी ग्राम रावड़ , थाना राजिम को सरस्वती साहू से आंगनबाड़ी में मिलवाया था । आगनबाड़ी में ही कमलेश साहू को झुठमुठ का बनावटी लुट मेरे से करना है , जिस कमलेश तैयार हो गया और मुताबिक प्लानिंग के तहत दिनांक 23 09.2021 को कमलेश अपने साथी भूपेन्द्र गादव को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 09 ग्राम बासीन में पहुवकर मुताबिक प्लानिग के तहत आंगनबाड़ी के अंदर गये और श्रीमती सरस्वती साह के हाथ , पैर को उसकी मर्जी से बांध कर पहने सोना एवं चादी के जेवरात से निकाल कर ले जाने का झुठा मनगढत ज्ञानी बनाकर एवं बेहोस होने का नाटक किया गया एवं अपने समस्त जेवरात को मुताबिक प्लानिंग के अगिनबाड़ी सहायिका रेखा धुव को रखने के लिये दे दिया था । आरोप पूर्णत गलत एवं झूठी रिपोर्ट होने पर से श्रीमती सरस्वती साहू पति लोकेश साहू उम्र 23 वर्ष साकिन रोबा , थाना फिगेश्वर जिला गरियाबंद ( छ.ग. ) के खिलाफ धारा 182 , 211 भादवि के तहत कार्यवाही की जाती है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत , प्रआर ) नेमीचंद पटेल , प्रजार ) रब्बान खान , आरक्षक करम जांगडे , आरक्षक कृतेश प्रजापति , आरक्षक लक्ष्मीकांत साहू, आर 0 भानूप्रताप साहू , आर 0 भोगचंद कश्यप , आर 0 मनोज निषाद , महिला सैनिक मंजू साहू , ओमबाई ध्रुव का कार्य सराहनीय रहा ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!