छत्तीसगढ़

सरायपाली पुलिस की कार्यवाही चोरी हुए 03 मोटर सायकल के साथ 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..

सरायपाली : दिनांक 27/06/2022 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल चोरी की बिक्री करने हेतु सागरपाली से सरायपाली की ओर आ रहा है कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम बालसी जाकर घेराबंदी किए जहां कुछ देर बाद बताए गए हुलिए का व्यक्ति बिना नंबर मोटरसाइकिल में आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम कमल सिदार पिता चैनसिंह सिदार उम्र 40 साल साकिन बैगनडीह थाना बसना जिला महासमुंद का होना बताया जिससे पूछने पर उक्त मोटरसाइकिल का कोई कागजात नहीं पेश करने पर उक्त मोटरसाइकिल जप्त कर कड़ाई से पूछताछ करने पर और चोरी की दो मोटरसाइकिल घर में रखना बताया

जिससे आरोपी के कब्जे से 03 नग मोटरसाइकिल समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी का पूर्व में थाना सरायपाली में मोटर सायकिल चोरी का प्रकरण दर्ज है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 11/2022 , 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक हिरेंद्र भार्ग कमल जांगड़े स्टाफ का योगदान रहा

जप्त =(1) काला कलर का मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHA11ACE 9F12392 इंजन नंबर HA11EGE9F18329कीमती 35000 रूपए (2) बजाज प्लैटिना बिना नंबर जिसका चेचिस नंबरMD2A76AY3HWC 13246 इंजन नंबर ट्रैक2287 कीमती 35000रूपए (3) हीरो आई स्मार्ट बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबरMBLHA12ACFHE03758 इंजन नंबरHA12EHFHE03905 कीमती 35000

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!