छत्तीसगढ़

शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, वाहन में राह चलते एवं खड़े होकर मोबाइल से बात करने वालों का मोबाईल लूटते थे…

भिलाई शहर में लगातार हो रही मोबाईल लूट की घटना को संज्ञान में लेते श्री बद्री नारायण मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग श्री संजय कुमार धुव को क्षेत्र में सघनता से पेट्रोलिंग कराये जाने, सूचना संकलन करने एवं संदिग्धों पर निगाह रखकर लूट के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था । श्री संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन एवं श्री राकेश जोशी, नगर पलिस अधीक्षक, मिलाई नपगर, निरीक्षक दिलीप सिसोदिया थाना प्रभारी भिलाई नगर के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाई जाकर सेक्टर क्षेत्र एवं सुपेला, छावनी आदि क्षेत्रों में टीम को लगाया गया था। दिनांक 07. 09.2021 को डीएव्ही स्कूल हुडको के पास 01 स्कूटी में सवार 03 लड़कों व्दारा एक बुजुर्ग व्यक्ति का मोबाईल लूटने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुयी । सन्देही स्कूटी के नम्बर के आधार पर चाहत कुमार पिता संजय कुमार चौधरी, उम्र 19 वर्ष सुभाष नगर छावनी को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो बताया कि वो अपने साथी करण बघेल पिता दुर्गा प्रसाद बघेल, उम्र 19 वर्ष, सुभाष नगर नंदिनी रोड, आईडीबीआई बैंक के पीछे, छावनी, सोनू ठाकुर पिता हीरालाल ठाकुर सुभाष नगर, नंदिनी रोड, देशी शराब दुकान के पीछे रहता है एवं संजय सिंह पिता सुरेश सिंह, 19 वर्ष, पता सुभाष नगर छावनी के साथ मिलकर राह चलने वाले राहगिरों महिला, पुरूषों का मोबाईल लूटने की घटना स्वीकार किया तथा लूटे हुये मोबाईल को आकाश दुबे पिता संत कुमार दुबे. 21 वर्ष , साकिन 32 एकड़ बिजली आफिस के पीछे जामुल को उसकी दुकान एडी मोबाईल शीतला काम्पलेक्स छावनी को बेचना बताया । आरोपी चाहत के स्वीकार करने पर आरोपी करण बघेल, सोनू ठाकुर, संजय सिंह एवं आकाश दुबे को गिरफ्तार किया गया है । एडी मोबाईल छावनी से लूट के 10 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल जप्त किया गया है । आरोपियों व्दारा विगत कुछ दिनों से सेक्टर क्षेत्र, छावनी, खुर्सीपार, सुपेला, जामुल में राहगिरों का मोबाईल लूट की वारदात करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों व्दारा रोड के किनारे खड़े होकर या चलते-चलते बात करने वाले राहगिरों के मोबाईल को लूटा जाता था । आरोपियों के कब्जे में लूट में प्रयुक्त दुपहिया वाहन सीजी-07/बीजी-5295 एवं 10 मोबाईल कीमती 100000/- रूपये को जप्त किया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना भिलाई नगर, भिलाई भट्टी, सुपेला, जामुल, छावनी एवं खुर्सीपार के लूट के प्रकणों का भी खुलासा हुआ । लूटरों की गिरफ्तारी में सउनि पूर्णबहादुर सउनि जितेन्द्र चन्द्राकर, प्र.आर. रूमन सोनवानी, आर, संतोष कुमार, आर. पन्नेलाल, आर. शाहबाज खान, आर. जुगनू सिंह, आर. मोहम्मद शमीम, आर. पंकज एवं अनिल गुप्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!