छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अंतराज्यीय चरस तस्कर 05 लाख के चरस सहित गिरफ्तार…

बिलासपुर : दिनांक 21.09.2023 को हिर्री पुलिस को जरिये मुखबिर के सूचना मिली कि मलकानगिरी उडिसा से भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की निशादेही पर पेंड्रीडीह चौक में मादक पदार्थ चरस लेकर वाहन की तलाश में खडे एक व्यक्ति को हिर्री पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। जो अपना नाम भास्कर बेहरा पिता केदार बेहरा उम्र 21 साल निवासी-बालीमेला थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी ओडिसा का बतलाया।

जिसकी विधिवत् तलाशी लेने पर बैग के अन्दर कपड़ों में नीचे छुपाकर रख गया अत्यंत नशीला एवं महंगा मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ, पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी से मादक पदार्थ चरस वजनी 500 ग्राम नगदी रकम 250 रूपये एवं बैग, कुल कीमती 05 लाख 250/रूपये का जप्त कर अंर्तराज्यीय तस्कर आरोपी भास्कर बेहरा पिता केदार बेहरा उम्र 21 साल निवासी-बालीमेला थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी ओडिसा के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही कर थाना हिर्री में अपराध क्रं. 247/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे ली गई है। उड़िसा निवासी अंर्तराज्यीय आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जयपुर बालीमेला मलकानगिरी उडिसा से गांजा के खेतो से चरस निकाल कर गा्रहक की तलाश में बिलासपुर आना बतलाया। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में जप्त मादक पदार्थ चरस जिसे हाशीश भी कहते है, की कीमत बहुत ज्यादा है। चरस गांजा के पौधो से निकला हुआ एक प्रकार का गोंद या चेप जैसा पदार्थ है जिसे पौधो के रेजिन से हाथों में रगड रगडकर तैयार किया जाता है।आरोपी सदर को जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

नाम आरोपी – भास्कर बेहरा पिता केदार बेहरा उम्र 21 साल निवासी-बालीमेला थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी ओडिसा

जप्ती विवरण- मादक पदार्थ चरस 500 ग्राम कीमती 05 लाख रूपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!