छत्तीसगढ़

विगत दो दिनों में जुआ-सट्टा एक्ट के तहत 14 आरोपियों के विरूद्ध थाना मुंगेली, फास्टरपुर, लोरमी, चिल्फी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही..

सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले कुल 10 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही।

मुंगेली : जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगत दो दिनों में मुंगेली पुलिस द्वारा 14 आरोपियों के विरूद्ध जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम बीजातराई में दबिश देकर आरोपी भरत यादव एवं 05 अन्य से जप्त राशि 10400/- रूपये, थाना मुंगेली द्वारा रावणभाठा में दबिश देकर आरोपी राजेश यादव से जप्त राशि 2110/- रूपये, ग्राम नवापारा में दबिश देकर आरोपी आनंद कुमार आहिरे से जप्त राशि 510/- रूपये, ग्राम भरूवागुड़ा में आरोपी राजेश जोशी से जप्त राशि 950/- रूपये, थाना लोरमी द्वारा ग्राम गोड़खाम्ही में दबिश देकर आरोपी प्रदीप कुर्रे से जप्त राशि 390/- रूपये, अटल चौक राम्हेपुर में दबिश देकर आरोपी सूरज धृतलहरे से जप्त राशि 410/- रूपये, ग्राम राम्हेपुर में दबिश देकर आरोपी दुर्गा प्रसाद से जप्त राशि 380/- रूपये, चौकी चिल्फी द्वारा ग्राम जोतपुर में दबिश देकर आरोपी मनोज धृतलहरे से जप्त राशि 420/- रूपये, एवं ग्राम सेनगुड़ा में दबिश देकर आरोपी संतोष मिरी से राशि 450/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना लोरमी द्वारा 06, व्यक्तियों, थाना मुंगेली द्वारा 03 व्यक्ति, एवं थाना पथरिया द्वारा 01 व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!