छत्तीसगढ़

बालोद : गांजा की तस्करी मारूति स्वीफ्ट डिजायर से एम.सी.पी. के दौरान पकड़ा गया 3 आरोपी…

बालोद पुलिस द्वारा नशे से आजादी पखवाडा अभियान को जारी रखते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु अभियान के तहत पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नशीले पदार्थ के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 30.06.2022 को उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय के हमराह पुलिस स्टाफ के शासकीय वाहन क्रमांक CG03-8570 से एम०सी०पी० कार्यवाही हेतु ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान चारामा की ओर से आ रही एक मारूति स्वीफ्ट डिजायर सफेद रंग की कार जिसमें पीले रंग के नम्बर प्लेट में HR-38-Y5044 लिखा था।

वाहन में चालक के साथ अन्य दो व्यक्ति सवार थे, वाहन चालक से वाहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं वाहन की चेकिंग कराने कहने पर घबराने लगा एवं वाहन को जल्दी भगाने को तत्पर लगा पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा वाहन का दरवाजा खोलने पर मादक पदार्थ गांजा जैसा गंध आने पर एवं पीछे सीट में खाकी रंग के टेप से लिपटा पैकेट दिखने पर विधिवत् कार्यवाही कर वाहन की तलाशी लेने पर कार के सामने पेसेंजर सीट के गद्दे को काटकर उसकी सीट पर छुपा हुआ खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 01 नग मध्यम आकर का पैकेट मिला एवं पीछे सीट पर गुप्त तरीके से छुपाया हुआ खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 03 नग मध्यम आकार का पैकेट मिला, मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 20.500 किलो ग्राम किमती 4,10,000 / रूपये मिला एवं घटना में प्रयुक्त एक मारूति स्वीफ्ट डिजायर सफेद रंग की कार क्रमांक HR-38-Y5044 किमती लगभग 3,00,000/ रू० कुल जुमला किमती 7,10,000/ रू० को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर थाना गुरूर में अपराध धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के अनुसार विधिवत कार्यवाही किया कर प्रकरण के आरोपी 1. अजीत सिंह यादव पिता राम अशीष यादव उम्र 22 साल साकिन ग्राम पठानपुर, उफरौली थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) 2. मनीष कुमार मौर्य पिता कमला प्रसाद मौर्य उम्र 30 साल साकिन ग्राम पठानपुर, उफरौली थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) 3. रोहित राजभर पिता दुधनाथ राजभर उम्र 26 साल साकिन ग्राम गौरीबडाह थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ०प्र० ) के द्वारा उक्त अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत दिनांक 30.06.2022 को कमश: 19.00 बजे, 19.10 बजे व 19.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त प्रकरण में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप.निरी. शिशिर पाण्डेय, आर0 159 लिखन साहु, 494 छोटू सोनकर, 169 किशोर साहू, 496 विवेक सिन्हा, 94 संदीप यादव, आर0 168 डोमेन्द्र रावटे, आर0 147 जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!