छत्तीसगढ़

लैलूंगा में मादक पदार्थ गांजा तथा पुसौर, सरिया, कनकबीरा में पकड़ी गई देशी व महुआ शराब…

पुलिस अधीक्षक अभ‍िषेक मीणा के निर्देशन पर दिनांक 10/07/2021 को थाना सारंगढ़ व छाल में तीन प्रकरणों में क्रमश: 560 लीटर, 190 व 10 लीटर महुआ शराब कुल 760 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई थी । इसके अलवा कल देर शाम तक की गई कार्रवाई में थाना लैलूंगा अन्तर्गत मादक पदार्थ गांजा की जप्ती व थाना पुसौर, सरिया एवं चौकी कनकबीरा में अवैध महुआ शराब की जप्ती पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अजमानतीय प्रकरण बनाया गया था ।

लैलूंगा पुलिस द्वारा दिनांक 10/07/2021 को मुखबीर सूचना पर ग्राम पोकडेगा में आरोपी गनपत यादव पिता विद्याधर यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पोकडेगा को पोकडेगा बस्ती के पास थैला में प्लास्टिक पैकेट में गांजा लेकर आते हुये पकड़े । आरोपी के पास से करीब 01 किलो गांजा कीमती ₹8,000 का बरामद हुआ है । आरोपी पर थाना लैलूंगा में 20(B) NDPS Act की कार्रवाई की गई है ।

सरिया पुलिस द्वारा ग्राम बडे नावापारा की ओर से एक व्यक्ति अवैध बिक्री के लिये महुआ शराब लेकर आने की सूचना पर आरोपी ग्राम खैरगढी स्कूल के सामने रोड के पास नाकाबंदी कर पकड़े । आरोपी अपना नाम अमीर लाल सारथी पिता करमाहा सारथी उम्र 36 वर्ष साकिन छेवारपाली थाना सरिया बताया, जिसके मोटर सायकल हीरो होंडा स्पेल्डर NXG क्रमांक CG13R-6859 के ऊपर रखें बोरी अंदर प्लास्टिक पन्नी में 25 लीटर महुआ शराब कीमती 5000 रूपये का पाया गया, आरोपी महुआ शराब अवैध बिक्री के लिये लाना स्वीकार किया है, जिसकी जप्ती सरिया पुलिस द्वारा की गई है ।

चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक गिरधारी साव व हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम पाकरडीह के जितेन्द्र यादव को गांव के सामुदायिक भवन चौक के पास शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार करने की सूचना पर गवाहों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे । आरोपी के पास से दो 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा जुमला 10 लीटर महुआ शराब किमती ₹1000 का जप्त किया गया है । आरोपी जितेन्द्र यादव पिता तेज राम यादव उम्र 21 वर्ष सा0 पाकरडीह चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ पर थाना सारंगढ़, चौकी कनकबीरा में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।

पुसौर पुलिस द्वारा दिनांक 10/07/21 को ग्राम टपरदा की ओर से एक व्यक्ति को हीरो मेस्ट्रो स्कुटी CG13UH-5038 में अवैध शराब परिवहन करते हुए तेतला स्कुल मोड के पास पकड़े । आरोपी अपना नाम धनसाय चौहान पिता स्व0ईतवार सिंह चौहान उम्र 27 साल साकिन कठली का बताया , जिसके पास से कुल 30 लीटर महुआ शराब कीमती ₹3000 तथा स्कुटी की जप्ती की गई है ।

पुसौर पुलिस द्वारा एक अन्य कार्रवाई में आरोपी राजकुमार साव पिता स्व0गंगा राम साव उम्र 55 वर्ष साकिन औरदा के घर जाकर रेड कियागया । पुसौर पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार साव घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है । आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा 24 पाव देशी मंदिरा, 07 पाव देशी मंदिरा मसाला तथा 15 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!