छत्तीसगढ़

रायपुर : ATM मशीन को कटर से काटकर चोरी का प्रयास करते आरोपी गिरफ्तार..शराब का सेवन कर वाहन चलाते 07 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही

रायपुर – पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ ईलाके, शहर के बाहरी व सूनसान स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश देने के साथ ही रात्रि गश्त में लगे रायपुर पुलिस के समस्त बल को शहर के बाहरी हिस्सों में स्थित ए.टी.एम. बूथों को आवश्यक रूप से चेक करने निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 24-25.09.21 की दरम्यानी रात्रि थाना उरला में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र मिश्रा क्रमांक 958 एवं अमृत यादव क्रमांक 1181 द्वारा थाना उरला क्षेत्र में रात्रि गश्त ड्यिूटी के दौरान ए.टी.एम. बूथों को चेक किया जा रहा था कि बीरगांव बिजली ऑफिस के सामने स्थित इंडिकैश ए.टी.एम. बूथ का शटर गिरा होना पाया गया। दोनों कर्मचारियों द्वारा ए.टी.एम. बूथ के बाहर से बंद शटर को उठाकर देखने पर पाया गया कि ए.टी.एम. बूथ के अंदर 01 व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को कटर मशीन से काटने का प्रयास कर रहा है एवं मशीन के कुछ हिस्सों को काटा/तोड़ा है। जिस पर व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पासवान पिता सिकंदर पासवान उम्र 32 वर्ष पता ग्राम काला जी सैनी मौजा पोखर थाना नोखा जिला रोहतास बिहार हाल पता गायत्री नगर बीरगांव उरला रायपुर का होना बताया। जिस पर बबलू पासवान को थाना लाकर उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है। इस प्रकार पुलिस की सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से चोरी की एक बड़ी घटना को कारित होने के पूर्व रोका गया।

*उक्त कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा आरक्षक क्रमांक 958 जितेंद्र मिश्रा एवं आरक्षक क्रमांक 1181 अमृत यादव को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।*

गिरफ्तार – बबलू पासवान पिता सिकंदर पासवान उम्र 32 वर्ष पता ग्राम काला जी सैनी मौजा पोखर थाना नोखा जिला रोहतास बिहार हाल पता गायत्री नगर बीरगांव उरला रायपुर।*l

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!