छत्तीसगढ़

रायपुर : सिलतरा स्थित रामा उद्योग प्रायवेट कंपनी से लाखों रूपये की बिलेट्स क्रय कर रकम भुगतान ना कर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार..

रायपुर – प्रार्थी प्रवीण कुमार राय ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मेसर्स रामा उद्योग प्रायवेट कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है, जिसके निदेशक श्री संजय गोयल जी है। कंपनी मेसर्स रामा उद्योग प्रायवेट लिमिटेड पावर स्पंज और बिलेट एवं ब्लूम का निर्माण तथा आवश्यक स्टील मटेरियल का उत्पादन कर विक्रय करने का कार्य करती है। कंपनी का उत्पादन उद्योग लिमाही रोड सिलतरा फेस-2 धरसींवा में स्थित है। मेसर्स श्री नारायण इंटरप्राईजेस जो मुख्यतः स्टील ट्रेडिंग का व्यापार करती है जिसके मालिक अमित दलाल है एवं संदीप गोयल निवासी कोटा रोड महोबा बाजार रायपुर जो श्री नारायण इंटरप्राईजेस एक अधिकृत व्यक्ति एवं कर्ता एवं नारायण इंटरप्राईजेस के अधिकृत दलाल है। मेसर्स श्री नारायण इंटरप्राईजेस के अधिकृत व्यक्ति संदीप गोयल के द्वारा प्रार्थी की कंपनी से उधारी मंे बिलेट क्रय करने का निवेदन किया गया और माल (बिलेट्स) की डिलीवरी होते ही संबंधित सामान बिलेट्स के भुगतान करने का वचन किया गया था। जिस पर कुल 201.970 मीट्रिक टन बिलेट्स की खरीदी मेसर्स श्री नारायण इन्टर प्राइजेस के अमित दलाल एवं संदीप गोयल के द्वारा किया गया था जिसका सम्पूर्ण मूल्य 89,91,576.00 (नवासी लाख इक्यानवे हजार पांच सौ छिहत्तर रुपये) होता है। कंपनी के द्वारा एवं स्वयं के द्वारा भुगतान की मांग करने पर उपरोक्त व्यक्तियों (दलाल) के द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा एवं भुगतान नहीं करेंगे जो करना है कर लो, कहा गया एवं क्रय किये गए माल व रकम हड़पने की मंशा से माल का भुगतान भी नहीं किया गया। इस तरह से जान बूझकर मेसर्स श्री नारायण इन्टरप्राइजेस के अमित दलाल एवं संदीप गोयल के द्वारा

छल कपट, धोखाधडी, करते हुए उक्त राशि का गबन किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 259/21 धारा 420, 409, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, थाना प्रभारी धरसींवा एवं प्रभारी सायबर सेल को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल थाना धरसींवा की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं अन्य से विस्तृत पूछताछ करते हुये आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया। विश्लेषण के दौरान आरोपी अमित दलाल की उपस्थिति द्वारिका नई दिल्ली में होना पाया गया। जिस पर थाना धरसींवा के उपनिरीक्षक लल्ला सिंह राजपूत के नेतृत्व में 04 सदस्यीय टीम को दिल्ली हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा दिल्ली पहुंचकर आरोपी के संबंध में पतासाजी करते हुये जानकारियां एकत्र की जा रहीं थी, इसी दौरान टीम को आरोपी के प्लाट नं0 07 ब्लॉक नंबर 04 फ्लैट नंबर 4302 19 बी द्वारिका नई दिल्ली में निवास करने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम द्वारा आरोपी अमित दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी अमित दलाल को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाकर उसके विरूद्ध थाना धरसींवा में अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- अमित दलाल पिता महेन्द्र सिंह दलाल उम्र 39 साल निवासी प्लाट नं0 07 ब्लॉक नंबर 04 फ्लैट नंबर 4302 19 बी द्वारिका नई दिल्ली।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!