छत्तीसगढ़

रायपुर : अवैध रूप से बीयर तस्करी करते 02 तस्कर गिरफ्तार…..

रायपुर : दिनांक 01.07.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्र में दोपहिया वाहन सवार दो व्यक्ति अपने पास बीयर रखें है तथा बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मौदहापारा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए वाहन एवं दोनों व्यक्तियों को एस.बी.आई. मुख्य शाखा, जयस्तंभ चैक के पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुबोध साहू एवं जय साहू निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में बीयर रखा होना पाया गया। बीयर रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई परन्तु उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी सुबोध साहू एवं जय साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखें 30 बाॅटल बीयर कीमती लगभग 6,000/- रूपये तथा बीयर तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 124/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. सुबोध साहू पिता कृष्णा साहू उम्र 27 साल निवासी मौली माता मंदिर के पास तेलीबांधा रायपुर।

02. जय साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 साल निवासी मौली माता मंदिर के पास तेलीबांधा रायपुर ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!