छत्तीसगढ़

रायगढ़ : स्पार्की के नकली जींस बेचे जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की तीन दुकानों पर रेड….

रायगढ़ : दिनांक 07/08/2021 को जे.के. जैन स्पार्की इण्डिया कंपनी के लीगल एडवाईजर जुगल किशोर आहूजा निवासी दिल्ली द्वारा थाना कोतवाली आकर कोतवाली प्रभारी मनीष नागर को बताया गया कि रायगढ़ के चूड़ी गोदाम में कैलाश अम्बावनी , संजय कांपलेक्स स्थित पप्पू गवर्नमेंट तथा संजय कांपलेक्स में प्रकाश गवर्नमेंट में ब्रांडेड स्पार्की कंपनी के नाम से नकली जींस बेचे जा रहे हैं जो कॉपीराइट का उल्लंघन है ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई नागर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना को अवगत कराया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, आरक्षक विनोद शर्मा, पेट्रोलिंग टीम के राजेन्द्र पटेल एक-एक कर तीनों दुकानों में कंपनी के लीगल एडवाईजर को साथ लेकर दबिश दी गई जहां दुकानों में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर अन्य कपड़ों में स्टीकर लगाकर विक्रय करते पाये गये । संचालाकों से पूछने पर कि ये माल कहाँ से लिया कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये । दुकान संचालकों द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने के मकसद से स्पार्की कंपनी नाम का गलत इस्तेमाल कर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया जाना पाये जाने पर सामानों की जांच कर नकली सामानों की लिस्ट तैयार किया गया है । तीनों दुकानों से करीब 50,000 रूपये के नकली जींस मिले हैं । दुकान के संचालकों पर थाना कोतवाली में क्रमश: अप.क्र. 1103, 1104, 1105/2021 धारा कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित) 1957 की धारा 63 के तहत अपराध कायम किया गया । अपराध कायमी के महत 5 घंटे के भीतर ही कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को उनके सकूनत से गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें रिमांड पर भेजा गया । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस गत दिनों लगातार धोखाधड़ी के आरोपियों पर कार्रवाई की गई पिछले दिनों अवैध कबाड़ के आरोपियों को जेल भेजा गया है । अब नकली सामानों के बेचे जाने की सूचना पर कॉपीराइट की कार्रवाई करने पर क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है ।

इन पर हुई कार्यवाही-

1- चूडी गोदाम में कैलाश होजरी के नाम से संचालित दुकान के मालिक कैलाश अम्बवानी पिता जवाहर लाल अम्बवानी उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी गुलमोहर कालोनी बेलादुला रायगढ़

2- संजय कम्पलेक्स में प्रकाश गारमेंट्स के नाम से संचालित दुकान के मालिक प्रकाश सिंह चौहान पिता स्व . लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 34 वर्ष सा. दरोगापारा जैन मंदिर के पास रायगढ़

3- संजय कम्पलेक्स में पप्पू गारमेंट के नाम से संचालित दुकान के मालिक संजय देवांगन उर्फ पप्पू देवांगन पिता फूलचंद देवांगन उम्र 38 वर्ष कोष्टापारा कोतवाली रायगढ़

कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, आरक्षक विनोद शर्मा की अहम भूमिका रही है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!