छत्तीसगढ़

रायगढ़ : ट्रेलर वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर JSW कंपनी से ड्राइवर निकाल ले गया 11 लाख रूपये का स्पंज आयरन….

रायगढ़ : थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अन्तर्गत स्थित JSW कंपनी नहरपाली से ट्रेलर वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर बड़ी चालाकी से करीब 11 लाख रूपये का स्पंज पार कर धोखाधड़ी करने वाले ट्रेलर वाहन की 24 घंटे के भीतर पतासाजी कर वाहन मालिक तक पहुंची जिसके बाद फर्जीवाडे का भंडफोड़ हुआ, वाहन मालिक से ट्रेलर वाहन की जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार AK ट्रांसपोर्ट कंपनी नहरपाली में काम करने वाला चंद्रशेखर तिवारी पिता हृदयनारायण तिवारी उम्र 40 वर्ष साकिन भूपदेवपुर दिनांक 04/10/2021 को थाने में लिखित आवेदन लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा, रिपोर्टकर्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि दिनांक 18.09.2021 को चालक शोमनाथ ऊर्फ सौरभ वाहन क्रमांक CG 15AC 4821 में JSW कंपनी नहरपाली में मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा के लिए स्पंज आयरन लोड करने आया जिसका कागजात देखकर उसे एंट्री दिया गया जो कम्पनी से ट्रेलर वाहन में स्पंज आयरन 32360 MT. जुमला कीमती 11,26,452/- रूपये. का लोड कर दिनांक 19/09/2021 को सुबह करीब 11.30 बजे मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा के लिए निकला । दिनांक 30.09.2021 को मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा से ट्रांसपोर्ट कम्पनी को फोन आया कि चालक, ट्रेलर एवं माल का कोई पता नही है । तब वाहन CG 15AC 4821 के मालिक देवेन्द्र मौर्या से सम्पर्क करने पर उसने बताया कि उसकी ट्रेलर वाहन 13 अगस्त 2021 से चिरमिरी (कोरिया) SECL खदान में काम पर लगी है, जिससे धोखाधड़ी की शंका हुई । थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा JSW कम्पनी का CCTV फुटेज चेक कराया गया, जिस पर पता चला कि दिनांक 19.09.2021 को चालक शोमनाथ ऊर्फ सौरभ दूसरी गाडी में CG 15 AC 4821 का नंबर लगाकर एवं आर.सी. बीमा पेपर देकर धोखाधडी कर मोनेट JSW से ट्रेलर वाहन में स्पंज आयरन लोड कर ले गया है, रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा ट्रेलर वाहन चालक शोमनाथ ऊर्फ सौरभ एवं अन्य के विरूद्ध अप.क्र. 216/2021 धारा 420, 467, 471, 406 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

थाना प्रभारी द्वारा लाखों रूपये की हुई धोखाधड़ी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिन्होंने शीघ्र क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों, वाहन चालकों, खलासी का काम करने वाले लोगों तथा मुखबिरों को ट्रेलर वाहन का फोटो दिखाकर आरोपी वाहन चालक एवं वाहन स्वामी का पतासाजी का निर्देश दिया गया । थाना प्रभारी उत्तम साहू द्वारा CCTV फुटेज से धोखाधड़ी में प्रयुक्त ट्रेलर वाहन की फोटो ‍निकाल कर मुखबिर के साथ साझा कर जानकारी देने निर्देशित किये । फोटो देखकर मुखबिर द्वारा इसी प्रकार की ट्रेलर वाहन गंगाराम चौहान निवासी कोटमार के पास होने का शंका जताया, जिस पर निरीक्षक उत्तम साहू कोटमार जाकर कोटमार के एमएसपी कम्पनी में चलने वाले ट्रेलर वाहन के चालकों से पूछताछ कर गंगाराम चौहान तक पहुंचे । गंगाराम चौहान को ट्रेलर की फोटो दिखाकर ट्रेलर के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पहले तो उसकी ट्रेलर होने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद उसे उसकी ट्रेलर दिखाने को कहा गया । टीआई साहू उसके ट्रेलर वाहन CG 15-AC- 3378 को बारीकी से चेक किये तो कुछ सुधार कार्य (modification) होना प्रतीत हुआ, थाना प्रभारी गंगाराम चौहान से कड़ी पूछताछ किये तो उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने और ड्रायवर शोमनाथ ऊर्फ सौरभ ने मिलकर वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर धोखाधडी किया गया है । आरोपी गंगाराम की निशांदेही पर फर्जी गाडी (CG 15AC 3378) जिस पर स्पंज आयरन लोड कर गबन किया गया है को जप्त किया गया तथा आरोपी गंगाराम चौहान पिता भोगीलाल चौहान उम्र 35 वर्ष सा0 कोटमार थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ को आज दिनांक 05.10.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण का आरोपी चालक शोमनाथ ऊर्फ सौरभ फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है ।

अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर आरोपी पतासाजी में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू के साथ सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, रघुनंदन साहू, त्रिभुवन सिदार की अहम भूमिका रही है ।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!