छत्तीसगढ़

रतनपुर घूमने आये लड़के लड़कियों को चाकू की नोक पर धमकी देकर लूटपाट करने वाले आदतन गिरोह चढे पुलिस के हत्थे..

रतनपुर क्षेत्र पर्यटन स्थल भैंसाझार डेम हैं जंहा प्राकृति दृष्य एवं जंगल हैं प्रतिदिन सैकडो के ंसंख्या में पर्यटक धुमने आते हैं कि दिनांक 22.01.2022 के ग्राम अकलतरी निवासी धर्मप्रकाश पारकर भैंसाझार डेम घुमने गया था कि वापस दोपहर करीब 02.00 बजे शाम को घर आते समय जंगल रास्ते में सूनसान इलाके में एक नीले रग की बाईक में 03 लोग थे प्रार्थी को रोके तथा चाकू निकाल कर उसे धमकाते हुये उसके जेब में रखे 600 रू व प्रार्थी का रियल मी टच स्क्रीन मोबाईल लूटकर भाग गये, घटना से प्रार्थी काफी भयभीत हो गया था एवं परिजनो एवं मित्रो से सलाह पश्चात दिनांक 28.01.2023 को रिपोर्ट करने थाना आया,अपराधपंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अपराध के गंभीरता को देखते हुये सूचना वरिष्ठ अधिकारीयो को भेजा गया तथा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर थाना एरिया के सभी गुंण्डा बदमाश निगरानी बदमाशो के सकुनत में दबिश दिया तथा पूर्व में चोरी लूट में संलिंप्त बदमाशो के सकुनत पर दबिश दिया भैरोबाबा के पास पहाडी नीचे कच्ची मकान मे राजां सारथी के घर में दबिश दिये जंहा राजा सारथी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया

जिसे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी धनजीर शिकारी निवासी जेंजराडीह,संतोष नेताम, निवासी जूनाशहर रतनपुर, एवं विधि से संर्घषरत बालक सभी मिलकर दिनांक 22.01.2023 के दोपहर 02-03 बजे घटना स्थल जूनाशहर मेंड्रापारा रतनपुर के मध्य रोड जंगल में सूनसान जगह पर एक मोटर सायकल सवार व्यक्ति को रोककर चाकू की नोक पर डरा धमकाते हुये उससे 01 मोबाईल एवं 600 रू पैसे को लूटे हैं, दिनांक 27.01.2023 के शाम को उक्त घटना स्थल पर एक मोटर सायकल सवार व्यक्ति को चाकू की नोक पर उससे भी 02 मोबाईल एवं 170 रू को लूटे हैं एवं दिनांक 27-28.01.2023 के दरमियानी रात में प्रकरण के आरोपी धनजीर शिकारी के मोटर सायकल ग्लेमर से आरोपी धनजीर शिकारी, राजा सारथी उर्फ लालू सारथी , व विधि से संर्घषरत बालक के साथ तिफरा बिलासपुर सब्जी मंडी रोड में झूलेलाल भवन के पास एक व्यक्ति से लाल रंग के पेसन प्रो क्रमांक सीजी 16 एफ 0816 , एक मोबाईल एमआई कंपनी का टच स्क्रीन को लूट करना बताये है एवं लूट के नगदी रकम को खर्च करना बताये हैं,आरोपीयो के कब्जे से लूट के सभी ंमश्रूका एंव घटना में प्रयुक्त वाहन एवं चाकू को बरामद किया गया हैं। आरोपीयो को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा जाता हैं।

गिरफतार आरोपी / 1 धनजीर श्किारी पिता रामनाथ शिकारी उम्र 19 साल साकिन ग्राम जेंजरडीह थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0। 2 राजा सारथी उर्फ लालू सारथी पिता श्री सुकीत सारथी उम्र19 साल निवासी भैरोबाबा मंदिर के पास रतनपुर 3 संतोष नेताम उर्फ गुड्डू पिता श्री मेलाराम उम्र 32 साल पता जूनाशहर रतनपुर 4 विधि से संर्घषरत एक बालक

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!