छत्तीसगढ़

मोटर सायकल में परिवहन करते 16 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती आठ लाख रूपये जप्त..

महासमुन्द : आज दिनांक 26/10/2023 को हमराह स्टाफ के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु गढफुलझर की ओर रवाना हुआ था कि परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 में एक व्यक्ति सवार होकर आया जिसके पीछे में एक नीला रंग की प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था जिसे रोककर बोरी में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताया जिसका नाम पता विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 55 साल साकिन कीर्ति विहार लोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 01. एक नीला रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 16 किलो ग्राम कीमती 8,00,000 रूपये 02. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 कीमती 20,000/- रूपये , 03. एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये 04. नगदी रकम 500 रूपये, जुमला किमती 8,25,500 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

नाम आरोपी

विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 55 साल साकिन कीर्ति विहार लोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0)

जप्त सामग्री

01. एक नीला रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 16 किलो ग्राम कीमती 8,00,000 रूपये

02. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 कीमती 20,000/- रूपये ,

03. एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये

04. नगदी रकम 500 रूपये, जुमला किमती 8,25,500 रूपये (आठ लाख पच्चीस हजार पांच सौ रूपये)

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!