छत्तीसगढ़

मारूती आर्टिगा कार में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 05 अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार…

जशपुर : दिनांक 22.01.2022 के प्रातः 09ः00 बजे में थाना प्रभारी कुनकुरी को मुखबीर से सूचना मिला कि एक आर्टिगा कार क्र. UP 14 CL 7929 में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ के नारायणपुर चौक घुमाईन मोड़ के पास नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी दौरान सामने से आ रही आर्टिगा कार क्र. UP 14 CL 7929 को रोककर वाहन में सवार 05 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये वाहन को बारीकी से चेक करने पर गाड़ी की डिक्की में छिपाकर रखे 25 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 02 लाख 50 हजार रू. मिलने पर जप्त किया गया। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को संबलपुर (ओड़िसा) से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार को जप्त कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के *आरोपीगण (1) यषवंत कुमार उम्र 29 वर्ष, (2) जयप्रकाश उम्र 28 वर्ष, (3) जयबहादुर उम्र 22 वर्ष, (4) मनोज कुमार उम्र 23 वर्ष, (5) मनीष कुमार उम्र 37 वर्ष सभी निवासी सेमरी, आघराय जिला प्रयागराज (उ.प्र.)* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 22.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेष्वर साहनी, आर. नंदलाल भगत, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता, आर. प्रदीप पैंकरा, आर. अमित साहनी का सराहनीय योगदान रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!