छत्तीसगढ़

मां एवं छोटा भाई ही निकला हत्या का आरोपी, षणयंत्र पूर्वक किया गया मृतक की हत्या, आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद…

दुर्ग : दिनांक 23.05.2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम औंधी में नारथी के रोड किनारे अज्ञात शव पड़ा है कि सूचना तस्दीकी हेतु मौके पर पुलिस टीम पहुंची व मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान निरंजन यादव के होने से मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर जांच में लिया गया । मृतक निरंजन मृत हालत में खून से लथपथ पड़ा था सिर , गर्दन , दोनो बांह , पैर में घुटने के निचे , दोनों पैरों के जांघों एवं सीने पर चोट के निशान थे मुंह नाक से खून निकलकर सुख गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया दौरान पंचनामा मृतक के शव का पी.एम. कराया गया , शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण सदर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंक देने से अज्ञात आरोपी की पता तलाश करना पुलिस के सामने एक गंभीर चुनौती थी इस तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई श्री विश्वास चन्द्राकर के निर्देशन में भिलाई 103 पुलिस द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मृतक के दोस्तों , आस – पास के अन्य लोगों से बारिकी से पूछताछ किया गया , संदेह के आधार में मृतक की मां एवं छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिने द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में घटना कारित करने से इंकार किया जा रहा था पुनः गंभिरता से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अपराध कबूल करने पर गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसके द्वारा बताया गया कि मृतक निरंजन यादव शराब पीने का आदि था और अपने मां पर गलत नियत रखता था जिससे मृतक की मां काफी परेशान रहती थी दिनांक 22.05 . 2022 के रात्रि करीबन 11.00 बजे रात में भी शराब पीकर आया और बोलने लगा कि तुम छोटे भाई की शादी कर दो मुझे शादी की आश्यकता नही है मेरे लिये तुम तो हो ही कहकर छेड़छाड़ करने लगा जिससे आरोपिया श्रीमती कुलेश्वरी यादव अपने रखे लोहे के पट्टे से मृतक के सिर में वार किया गया जिससे मृतक जमीन पर गिर गया तब आरोपी ज्ञानेश्वर यादव आया और मृतक के पैर को पकड़ लिया पुनः सिर , सीना एवं पैर के जांघ में मारकर चोट पहुंचाने से मृतक की मृत्यु हो गई । आरोपियों द्वारा मृतक निरंजन यादव की हत्या करना कबूल करने पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया जाता है । उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से निरी . मनीष शर्मा , उप निरी . प्रकाश शुक्ला , प्र . आर . राकेश सिंह , म.प्र.आर. सरिता मेश्राम , मंगला गुप्ता , आरक्षक संदीप सिंह , कृष्णा सिंह , विजय सिंह , राजेश चन्द्रौल की उल्लेखनीय भूमिका रही है । नाम अरोपी जप्ती का विवरण क्र . अप.क्र . / धारा थाना पुरानी 01 श्रीमती कुलेश्वरी यादव पति दुकालू यादव उम्र 55 243/2022 साल निवासी ग्राम औंधी वार्ड क्रमांक 03 थाना पुरानी घटना में प्रयुक्त एक अप.क्र . भिलाई लोहे का पट्टा भिलाई जिला दुर्ग ( छ.ग. ) धारा 302 , 201 , 120 बी , 34 भादवि 02. ज्ञानेश्वर यादव पिता दुकालू यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम औंधी वार्ड क्रमांक 03 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग ( छ.ग. )

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!