छत्तीसगढ़

महासमुन्द : ATC टावर से चोरी हुई बैटरी व ट्रांसफार्मर खरीदकर ले जाते खरीददार कबाड़ी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार…

महासमुन्द : दिनांक 11.08.2021 को प्रार्थी ATC टावर का टेक्निशयन के पद पर कार्यरत है के द्वारा थाना तुमगांव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.08.2021 को ATC टावर में लगे 24 नग बैटरी, 01 ट्रांसफार्मर एवं केबल वायर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल ने घटना की गंभीरता को देखते हुये 02 टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम 01 निरीक्षक राम अवतार पटेल थाना प्रभारी तुमगांव, एवं टीम 02 उनि0 संजय राजपूत प्रभारी सायबर सेल के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज की जानकारी एकत्र करना शुरू किया तथा सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर बैटरी चोरों पर नजर रख रही थी। कि दिनांक 12.08.21 को टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति महासमुन्द से रायपुर की ओर स्कुटर से बोरी में भर कर बैटरी प्लेट, ट्रान्सफार्मर ले जा रहे है। जिनको बेलसोण्डा रेलवे क्रासिंग के पास पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) अरबाज मलिक पिता ईजराईल मलिक उम्र 23 वर्ष सा. जाकिर हुसैन काॅलोनी मेरठ, उत्तर प्रदेश तथा (02) सहजाद पिता मो. इसाक उम्र 29 वर्ष जाकिर हुसैन काॅलोनी मेरठ, उत्तर प्रदेश हाॅल मोदहापारा रायपुर का रहना बताये। स्कुटर में रखे समान के बारे में पूछताछ करने पर ईदगाह भांठा देवारडेरा महासमुन्द के नागेश देवार, घनश्याम देवार एवं अमित देवार से 01 नग ट्रांसफार्मर, बैटरी का प्लेट एवं चूरा खरीदकर तीन प्लास्टीक के बोरी में भरकर स्कूटर से बेचने हेतु रायपुर ले जाना बताये तथा दिनांक 11.08.21 को भी इन्ही तीनो से 100 किलो बैटरी का प्लेट, चूरा आदि सामान खरीदकर आबीद कबाड़ी मौदहापारा रायपुर के पास ले जाकर बेचना बताये, अरबाज एवं सहजाद के मेमोरेण्डम के आधार पर दोनों के निशानदेही पर आबीद खान पिता असगर खान उम्र 30 वर्ष सा0 रामनगर जगन्नाथ चौक थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर के मौदहापारा स्थित कबाड़ी दुकान से 03 नग प्लास्टीक के बोरी में भरकर रखा बैटरी का चूरा, प्लेट वजन 90 कि.ग्रा. कीमती 10000/- को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। तीनों आरोपियों को गिरफतार कर थाना तुमगांव में धारा 457,380,411,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायीक रिमाण्ड में भेजा गया है।

जप्त सामग्री-

01 01 नग ट्रांसफार्मर कीमती 10000/-

02 05 नग प्लास्टीक बोरी में भरा बैटरी प्लेट एवं चूरा की0 28000/-

03 एक नग पुरानी बजाज चेतक स्कूटरसीजी 07 जेड ई 2474 की0 8000/-

जुमला कीमती 46000/- रुपये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!