छत्तीसगढ़

महासमुन्द : नकली नोट खपाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 आरोपी गिफ्तार…

महासमुन्द जिले में विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना महासमुन्द क्षेत्रांतर्गत नकली नोट खपाने/छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे है। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा क्षेंत्र में मुखबीर व गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने/खपाने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस अधीक्षक, महोदय को सूचना मिली थी कि नकली नोट छापकर उसे खपाने की फिराक में कुछ लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द यात्री प्रतिक्षालय के आसपास नकली नोट का खपाने के फिराक में घुम रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द में घेराबंदी कर इंतजार करने लगी।

पुलिस की एक टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द के आसपास सादी वर्दी में मुखबीर द्वारा बतायें संदिग्ध नकली नोट खपाने वाले लोगो का इंतजार करने लगी सादी वर्दी में लगी टीम ने बस स्टैण्ड महासमुन्द में लगी टीम को सूचना दी कि मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियें से मिलते हुयें 03 लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द में आ गये है। जिसे टीम के द्वारा 03 व्यक्ति को घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 01. आपचारी बालक, 02. राम लखन कैवर्त पिता पंचराम कैवर्त उम्र 47 वर्ष सा. ग्राम सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना विधान सभा जिला रायपुर तथा 03. पवन कुमार पिता स्व. सीताराम साहू उम्र 43 वर्ष सा. लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ, राजनांदगांव का निवासी होना बताया। पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद जिलें में आने का कारण पूछा गया वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम के द्वारा उक्त व्यक्तियों का तलाशी लिया गया तो उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे।

पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाये। टीम के द्वारा जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथम दृष्टया ही नकली प्रतीत होते थे। टीम ने जब नकली नोटो के बारे में जब उनसे पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे। टीम ने जब तीनों आरोपीयों से पृथक-पृथक गहन पूछताछ किया गया जिससे अंततः तीनों आरोपी टूट गये और आरोपी रामरखन कैवर्त ने बताया कि ओडिशा से 500000 रूपये के नकली नोट लेके आना तथा आपस में बाट कर अपने साथी पवन कुमार साहू व अपचारी को बाट देना बताया जिसमें से पवन कुमार साहू लगभग 53000 रूपये के नकली नोट को मार्केट में खपा देना बताया। बाकी बचे शेष राशि को

दिनांक 19.02.2023 को 03 आरोपी रायपुर से बस में बैठ कर महासमुन्द बस स्टैण्ड पहुचे और बस स्टैण्ड में आस पास के लोगो से 500 रूपये के असली नोट के बदले 5000 रूपये के नकली नोट खपाने हेतु रखे थे।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रामलखन कैवर्त के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. IRH का 100 नग, 4KF का 100 नग, IMW का 26 नग तथा विभिन्न सिरियलों के 68 नग कुल 294 नग नकली नोट जुमला 147000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी पवन कुमार साहू से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 2PE का 100 नग, 4KF का 105 नग, 4RA का 195 नग कुल 400 नग नकली नोट जुमला 200000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 4KF का 30 नग, 4RA का 64 नग, 9NG का 100 नग कुल 194 नग नकली नोट जुमला 97000 रूपये के नकली मिला। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 500-500 रूपये के 888 नग कुल कीमती 444000 रूपये के नकली नोट एवं 03 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 40000 रूपये कुल जुमला कीमती 484000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के विरूघ्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध/धारा 489(ख)(ग), 34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है।

नाम आरोपी – 01. राम लखन कैवर्त पिता पंचराम कैवर्त उम्र 47 वर्ष सा. ग्राम सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना विधान सभा जिला रायपुर। 02. पवन कुमार पिता स्व. सीताराम साहू उम्र 43 वर्ष सा. लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ, राजनांदगांव।

03. विधि से संघर्षरत बालक।

जप्त सामग्री-(01) 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रमांक के कुल 888 नग नकली नोट कुल कीमती 444000 रूपये।

(02) 03 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती लगभग 40000 रूपये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!