छत्तीसगढ़

महासमुन्द क्षेत्र के ग्राम खरोरा में सजने वाले जुआ फड में पुलिस का छापा जुआ खेलते 11 जुआडियान गिरफ्तार..

महासमुन्द : दिनांक 13.09.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम खरौरा के क्रिकेट मैदान के पास मंच में जुआ का फड लगा है और रूपये/पैसों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया। खिलाडी पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे ।

सायबर सेल महासमुन्द की टीम व च सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के लिए अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व वाॅचरों से नजर बचाकर पैदल चलकर गाॅव के फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआडियों को पकडा गया। जिसमें जुआडियान (01) रूपेश पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष सा. बरौडा बाजार महासमुन्द (02) दिपेश पिता सेवनलाल चन्द्राकर उम्र 33 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (03) पप्पू उर्फ भेखराज चन्द्राकर पिता सूर्यकान्त चन्द्राकर उम्र 40 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (04) धनी पिता रमेश दिवान उम्र 25 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (05) जय चन्द्राकर पिता अशोक चन्द्राकर उम्र 28 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (06) नारद पिता तेजराम ढीमर उम्र 39 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (07) शुभम पिता रामखिलावन दुबे उम्र 23 वर्ष सा. बरौडा बाजार महासमुन्द (08) दानेश्वर पिता बालमुकुन्द यादव उम्र 30 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (09) महावीर पिता धरमचंद जैन उम्र 29 वर्ष सा. काॅलेज रोड महासमुन्द (10) देवेन्द्र पिता महादेव चन्द्राकर उम्र 43 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (11) अजय पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द के निवासी है। जुआडियान के कब्जे से पास व फड से नगदी रकम 30,160/- रूपये, 07 नग विभिन्न मोटर सायकल, 09 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल तथा 52 पत्ती ताश मिला जिसे जप्त कर थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 402/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!