छत्तीसगढ़

महासमुन्द : उडिसा से नकली नोट लाकर उसे छत्तीसगढ में खपाने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार…

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला को विगत दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व कुछ लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा जिला सायबर सेल महासमुन्द को महासमुन्द जिला में संचालित होने वाली किसी भी अपराधिक गतिविधि एवं नकली नोट छापने/खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कल दिनांक 10.06.2022 को पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को मुखबीर से सूचना मिली कि बसना की ओर से मोटर सायकल में कुछ लोग ओडिसा से नकली नोट ला करके छत्तीसगढ में खपाने के फिराक में है जिन पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के द्वारा उक्त सूचना पर सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना सांकरा की टीम को संदिग्ध व्यक्तियांे पतातलाश करने हेतु निर्देशित किया इसी दौरान टीम परसवानी चैक में वाहन चेकिंग पाईन्ट लगाकर इंतजार करने लगी। वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AW 2458 तथा CG 06 GS 9872 सांकरा़ की ओर बढ़ रहे है। उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर नाम, पता पूछने पर उन्होने अपना नाम (01.) पुनीराम पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम मलदी बलौदाबाजार तथा वाहन क्रमांक CG 06 GS 9872 में बैठा व्यक्ति अपना नाम (02) आलेख बरिहा पिता कंदर्प बरिहा उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम भण्डारपुरी थाना झारबंद जिला बरगढ ओडिसा व पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम (03) प्रफुल्ल बारीक पिता दुर्योधन बारीक उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम जेराभरन सांकरा महासमुन्द का निवासी बताये। पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद जिलें में आने का कारण पूछा और परिवहन का कागजात दिखाने के लिए कहा तो वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम ने जब संदिग्धों को बारिकी से चेक किया तो उनके पास बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाया। पुलिस की टीम ने जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथमदृष्टिया ही नकली प्रतीत हुआ। टीम ने जब नकली नोटो के बारे में जब उनसे पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे टीम ने जब तीनों व्यक्तिओं से पृथक-पृथम गहन पूछताछ कर महासमुंद जिलें में आने का कारण एवं नकली नोट रखने के बारे में कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गये। पुलिस की टीम ने पुनीराम पटेल से मौके पर साईड पाॅकेट में रखे 500-500 के 199 नग नकली नोट कुल 99,500 रूपयें तथा प्रफुल्ल बारिक के पास से 200-200 के 431 नग नकली नोट कुल 86,200 रूपयें तथा आलेक बारिहा के पास से 200-200 के 175 नग कुल 35,000 रूपये के नकली नोट कुल जुमला 2,20,700 रूपयें 500-500 के कुल 199 नग तथा 200-200 रूपयें के 606 नग नकली नोट बरामद कर थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 105/22धारा 489(C) IPC के तहत् कार्यवाही किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा व अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री विनोद मिंज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी सांकरा उनि0 उमाकान्त तिवारी, सउनि0 रविन्द्र कुमार साहू सउनि. ललित चन्द्रा, प्रकाश नंद, प्रआर मिनेश धु्रव आर शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, डिग्री लाल नंद, देव कोसरिया, विरेन्द्र नेताम, संदीप भोई, संतोष सावरा, अभिषेक राजपूत, अनिल नायक, मदन निषाद, राजेश प्रधान, विजय दिव्य, दिलीप पटेल द्वारा की गई।

नाम आरोपी –

(01.) पुनीराम पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम मलदी बलौदाबाजार (02) आलेख बरिहा पिता कंदर्प बरिहा उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम भण्डारपुरी थाना झारबंद जिला बरगढ ओडिसा (03) प्रफुल्ल बारीक पिता दुर्योधन बारीक उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम जेराभरन सांकरा महासमुन्द

जप्त सामग्री-

(01.) 500 रूपयें का सिरियल नं. 1EG980786 199 नग नोट 199×500 = 99,500 रूपये। (02.) 200 रूपयें का सिरियल नं. 8CH765129 300 नग नोट 300×200 = 60,000 रूपये। (03.) 200 रूपयें का सिरियल नं. 8DS153834 131 नग नोट 131×200 = 26,200 रूपये। (04.) 200 रूपयें का सिरियल नं. 1DG842646 169 नग नोट 169×200 = 33,800 रूपये। (05.) 200 रूपयें का सिरियल नं. 2CH765129 01 नग नोट 01×200 = 200 रूपये। (06.) 200 रूपयें का सिरियल नं. 3BI381447 03 नग नोट 03×200 = 600 रूपये। (07.) 200 रूपयें का सिरियल नं. 8DC414100 02 नग नोट 02×200 = 400 रूपये। (08.) 02 नग मोटर सायकल कीमति 50,000/- रूपये। (09.) 03 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमति 12,000/- रूपये। कुल जुमला कीमति 2,82,700/- (दो लाख ब्यासी हजार सात सौ) रूपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!