छत्तीसगढ़

महासमुंद : 02 अलग अलग प्रकरण मे चोरी हुए एक नग टीवी व 02 नग डबल केजवील जप्त व 03 आरोपी गिरप्तार..

महासमुंद : प्रकरण क्रमांक 01- मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रेमसागर पटेल पिता लाभो पटेल उम्र 43 साल सा0 गोडमर्रा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 ने दिनांक 19.08.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपना ट्रेक्टर का 02 नग डबल केजव्हील को गर्मी समय से ट्रेक्टर से निकाल कर अनिरूद्ध भोई के घर के सामने गली किनारे रखा था जिसका आवश्यकता पडने पर दिनांक 12/07/22 को दोपहर करीबन 03.00 बजे जाकर देखा तो दोनों केचबील नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा केजव्हील को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपियो का पता तलाश कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबुल किया गया जिससे आरोपियो के कब्जे से दो नग केजवील को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपियो के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 21/08/2022 को गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

प्रकरण क्रमांक 02- इस प्रकार है कि प्रार्थी केशव लाल भोई पिता स्व0 शत्रुघन भोई उम्र 63 साल जाति कोलता ग्राम गोडमर्रा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 ने दिनांक 19.08.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/07/22 को परिवार सहित अपने लडके से मिलने गुजरात गया था घर में ताला लगा हुआ था। ऊपर का कमरा जिसमें समान रखते है खुला था दिनांक 10/08/2022 को वापस आकर ऊपर चढकर देखे तो हमारा एक LED टी0वी0 फिलिप्स कंपनी का कीमती 10000 रूपये तथा 03 बोरा धान कीमती करीबन 2000 रूपये,जो बीज के लिऐ रखे थे नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है जिसका अभी तक पता तलाश किये पता नहीं चल रहा है। गांव के सहदेव, अभिमन्यु लोग अक्सर घुमते रहते है जिनके ऊपर मुझे संदेह है, परन्तु चोरी किसने किया है मैं नहीं देखा हूं कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

विवेचना के दौरान आरोपियो का पता तलाश कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबुल किया गया जिससे आरोपियो के कब्जे से तीन बोरी धान, एक नग एलइडी टीवी को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपियो के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 21/08/2022 को गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

गिरप्तार आरोपी – 

1)प्रकाश दीप पिता विद्यधर दीप उम्र 40 साल निवासी गोडमर्रा थाना बसना जिला महासमुंद

2) सहदेव उर्फ मिथुन साहू पिता प्रेमानंद साहू उम्र 30 साल निवासी गोडमर्रा थाना बसना

3) दिनेश कुमार नायक पिता स्व0 राजेन्द्र नायक उम्र 38 साल निवासी इच्छापुर थाना सरायपाली

जप्त मशरूका – 02 नग केजवील, 01 नग एलईडी टीवी, 03 बोरी धान व घटना मे प्रयुक्त महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!