छत्तीसगढ़

महासमुंद : हिरण का शिकार करने वाले 4 शिकारी गिरफ्तार, लोहारडीह के जंगल में बंदुक से किया था हिरण का शिकार

महासमुंद : आज दिनांक को थाना प्रभारी पटेवा जोनल गस्त के दौरान एक मोटर सायकल टीवीएस विक्टर क्र0 सीजी 06 जी.जी/5831 को पटेवा लोहारडीह जंगल की ओर से आते देखा जो संदिग्ध लग रहा था, वाहन को रोकने का प्रयास किया जो नही रूका। गस्त पार्टी को संदेह हुआ और उस वाहन का पीछा करते हुये ओवरटेक कर बावनकेरा के रास्ते पर रोका गया, मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार थे। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मो. शकीम खान पिता जहीब खान उम्र 42 वर्ष सा. बावनकेरा, जीमल खान पिता जल्ली खान उम्र 48 वर्ष सा0 बावनकेरा होना बताये, पुलिस टीम द्वारा रात्रि में जंगल की ओर से आने का कारण व वाहन मे ंक्या होना संबंधित पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ कर मोटर सायकल में रखे जुट की बोरी को खुलवाकर देखने पर एक हिरण मृत अवस्था मिला। मृत हिरण के संबंध में पूछताछ करने पर पटेवा जंगल में हिरण का शिकार करने स्वीकार किये और जंगल में विचरण कर रहे हिरण को देखकर बंदुक से गोली चलाकर मारना बताये। बंदुक को दिखाने को कहने पर अन्य साथी के पास होना बताया। इसी दौरान उनके दो साथ मजीद खान पिता लुकमान खान उम्र 42 वर्ष, रूंगु उर्फ नियाजउददीन पिता नशकशीन उम्र 40 वर्ष साकिनान बावनकेरा मोटर सायकल प्लेटिना क्र0 सीजी 06टी.टी./8019 से वहाॅ पहुचे जिसें घेराबंदी कर पकड़कर उनके पास से एयरगण, नाईट विजन, साईलेंसर एवं छुरी जप्त किया गया। आरोपीगण पूछताछ पर हिरण तस्करी कर महंगे दामो पर बेचने की बात स्वीकार कियें। आरोपियों से मृत हिरण एवं बंदुक जप्त कर सभी को गिरफ्तार कर थाना पटेवा में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39(1),49,15,51 एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्य श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर, अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, सउनि. दरबारी राम तारम आर. संजय सोनी, टीलक साहू, पन्न लाल, आशीष जांगडे़ द्वारा की गई।

नाम आरोपी –

01. शकीम खान पिता जहीब खान उम्र 42 वर्ष सा. बावनकेरा। 02. जीमल खान पिता जल्ली खान उम्र 48 वर्ष सा0 बावनकेरा। 03. मजीद खान पिता लुकमान खान उम्र 42 वर्ष सा. बावनकेरा। 04. रूंगु उर्फ नियाजउददीन पिता नशकशीन उम्र 40 वर्ष सा. बावनकेरा।

जप्त सामग्री

01. मृत हिरण – 01

02. एयरगन – 01

03. नाईट विजन – 01

04. साईलेंसर – 01

05. छुरी -02

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!