छत्तीसगढ़

महासमुंद : बस सवार युवक से 41 लाख रुपए जब्त, ओडिशा से पैसा ले जाया जा रहा था रायपुर, रकम वैध या अवैध जांच कर रही टीम..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुंद :- अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत चेकिंग के दौरान बसना थाना के पुलिस ने बस सवार एक युवक से अवैध परिवहन कर रहे 41 लाख 80 हजार रुपए नकदी जब्त की। इस मामले में धारा 102 जा. फौ. के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव आयोजित है जहां शनिवार को मुख्यमंत्री का आगमन होना था जिसके मद्देनजर जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर वाहन चेकिंग के दौरान बसना पुलिस ने महिन्द्रा बस क्रमांक सीजी 04 ई 4107 जो बंलागीर से रायपुर जा रही थी को रोका गया। जब पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जिला बंलागीर ओडि़शा निवासी नितीश कुमार दास उर्फ चंदू (22) से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा जिससे पुलिस को शक हुआ जब पुलिस ने युवक के पास रखे बैग की जांच तो बैग में 500-500 सौ के 83 नग बंडल कुल 41 लाख 50 हजार और 100-100 के तीन बंडल कुल 30 हजार रुपए पाया। युवक के पास से नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उसने बताया कि वह रायपुर में एक ज्वेलर्स से सोना खरीदने रायपुर जा रहा था।

यह सम्पूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, एएसपी श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू, एसडीओपी सरायपाली अपूर्वा क्षत्रिय के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण साहू, आरक्षक सिरती भोई, क्षत्रपाल पटेल एवं स्टॉफ द्वारा की गयी। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!