छत्तीसगढ़

महासमुंद : अवैध मादक पदार्थ (अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप )नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की 02 बड़ी कार्यवाही..

महासमुंद : जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल प्लेटिना सीजी 13 V 3204 में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर उड़ीसा से सरसीवा की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर सरसीवा रोड काशी पाली चौक पर संदिग्ध आ रहे मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी लिये एवं पूछताछ किये जो अपना नाम (1) ईश्वरी यादव पिता कौशल प्रसाद यादव उम्र 39 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 27 रामनगर थाना मानिकपुर कोरबा (2) पंकज सिंह पिता स्वर्गीय राकेश सिंह जाति ईसाई उम्र 33 वर्ष साकिन आईटीआई रामपुर थाना रामपुर जिला कोरबा बताया जिनका तलाशी लेने पर उनके संयुक्त कब्जे से एक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में ROxx cool – c 350नग सिरप की.38500 रूपये Recodel 100 ml 75 नग सिरप कीमती 10350 रूपये सीरप 02 नग मोबाईल को जप्त किया गया व इसी क्रम में मुखबीर के सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर बस स्टैंड सरायपाली पहुंच कर दबिश दिए जहां एक व्यक्ति काले रंग के बैग लेकर बस का इंतजार करते हुए संदिग्ध अवस्था में मिला जिसे चेक करने पर उसके काले रंग के बैग में Pentazonic Lactate injection IP – 01ml इंजेक्शन 450 नग कीमती 10908 मिलने पर आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम त्रिपुरारी साहू पिता स्वर्गीय शत्रुघन साहू उम्र 31 वर्ष जाति तेली साकिन ग्राम डिंगापुर संस्कार भारती स्कूल के सामने थाना रामपुर जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का होना बताया जिससे आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 135/22,136/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गयाl

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!