छत्तीसगढ़

भाटापारा : 81 हजार की अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बिक्री हेतु चंढीगढ,पंजाब निर्मित अवैध शराब रखा था…

भाटापारा : मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड में नवीन जैन पिता सोमचंद जैन के द्वारा लाये चंडीगढ पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को संतोष सिह सरिया अपने घर के सामने एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब रख कर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान संतोष सिह के घर के पास पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड जाकर रेड किया।

मौके पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब रख कर बिक्री करते रंगे हाथ संतोष सिह सरिया मिला। जिसके कब्जे से एक सफेद बोरी में 12 बोतल मेकडावल नंबर 1 अंग्रेजी शराब चंडीगढ पंजाब निर्मित प्रत्येक बोतल में 750 ML  शराब भरी हुई एवं बिक्री रकम 2000 रूपये रखा हुआ मिला जिसे आरोपी के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में 12 बोतल मेकडावल नंबर 1 अंग्रेजी शराब चंडीगढ पंजाब निर्मित प्रत्येक बोतल में 750 ML शराब भरी हुई जुमला 9.00 बल्क लीटर किमती 9000 रूपये एवं बिक्री रकम 2000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया उक्त आरोपी ने बताया कि उक्त जप्त अवैध शराब नवीन जैन पिता सोमचंद जैन निवासी भाटापारा का है मुझे बिक्री करने कहने पर बेच रहा था जिसके लिए नवीन जैन मुझे शराब बिक्री करने के एवज में मजदुरी देता है तथा नवीन जैन आज से एक हफ्ता पहले 11 पेटी शराब मेरे पुराना घर पंचशीन नगर में लाकर रखा है उक्त 11 पेटी शराब में से कुछ शराब को  पहले बिक्री करना तथा  8 पेटी शराब को अपने पुराने घर पंचशील नगर  में ही रखना बताने पर हमराह स्टाप एवं गवाह जाकर खांखी रंग के कार्टून में भरा हुआ अलग अलग 8 पेटी प्रत्येक पेटी में 12-12 बाटल प्रत्येक बाटल में 750 ml अंग्रेजी शराब भरा हुआ कुल 96 बाटल मेकडावल नंबर 1 अंग्रेजी शराब जुमला 72.00 बल्क लीटर किमती 72,000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी संतोष सिह सरिया पिता दिलीप सिह उम्र 33 साल निवासी पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड को विधिवत दिनांक 19.07.2021 के 21/50 बजे गिरफ्तार कर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 278/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!