छत्तीसगढ़

ब्लू ब्रिगेड टीम द्वारा घुघवा साल्हे में चलाया गया जन जागरूकता अभियान…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

शासकीय डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव के एनएसएस एवम् यूनिसेफ ब्लू ब्रिगेड टीम के द्वारा निरंतर कोरोना के संकटकाल में ग्रामों में पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

ब्लू ब्रिगेड टीम द्वारा ग्राम पंचायत कोनारी के अन्तर्गत आश्रित ग्राम घुघवा साल्हे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. एन. मेश्राम के निर्देशन,कार्यक्रम अधिकारी प्रों. के. आर. ठाकुर के मार्गदर्शन एवम् एनएसएस स्वयं सेवक एकलव्य कुमार के नेतृत्व में ग्राम में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता संबंधी जागरूकता के साथ साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराने हेतु जागरूक किया गया।ग्राम के चौक में लोगों की बच्चों, महिलाओं,युवतियों व समस्त ग्रामीणों को एकत्र कर गुड़ टच बैड टच,निरंतर टीकाकरण,युवतियों को आयरन गोली की सेवन,आंगनबाड़ी में प्रदान किए जाने वाले तिरंगा भोजन एवम् कोरोना काल में बच्चों को निरंतर पढ़ाई से जोड़े रहने संबंधी जागरूक किया गया।

एनएसएस के जिला संगठक प्रो.एस. के. पटेल जी के द्वारा जन जागरूकता अभियान का औचक निरक्षण किया गया व समस्त ग्रामीणों को सदैव जागरूक रहने की अपील किया गया।इस जन जागरूकता अभियान में जनपद सदस्य श्रीमती मोनिका साहू, ग्राम पंचायत कोनारी के सरपंच श्रीमती चिन्तामणी सिन्हा, पंचगण श्री राम पटेल जी, नीरा बाई चंद्रवंशी,ओम बाई चंद्रवंशी,प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के बच्चो,समस्त ग्रामीण एवम् स्वयं सेवक एकलव्य कुमार साहू,उमाकांत पटेल,मकसूदन सोनकर,शिवकुमार नेताम,शेखर पटेल, ईश्वर लाटिया,दिनेश कुमार साहू, दानेश्वर साहू,यशवंत नायक,राजू प्रसाद, डिलेश्वर कुमार साहू, कलेंद्र दास साहू,होमेश्वर पटेल,रोहित कुमार पटेल, ठमेंद्र पटेल,एवम् गुलशन कुमार पटेल उपस्थित रहें।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!