छत्तीसगढ़

बिलासपुर : हत्या के नियत से चाकू से वार कर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त मे, मोटर सायकल दुर्घटना विवाद बना चाकूबाजी का कारण…

बिलासपुर : प्रार्थी आहत सिद्ध राम साहू पिता सरजू प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सेवार थाना चकरभाठा रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलेट के पद पर बिलासपुर में पदस्थ है कि दिनांक 05.06.2022 की सुबह 06:00 बजे ड्यूटी पर गया था व दोपहर 02:00 बजे ड्यूटी से छूटकर वापस अपनी मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्र. सीजी 10 ए ई 7091 से अपने घर सेवार जा रहा था। दोपहर करीब 03:00 बजे बन्नाक चौक पहुंचा था कि सिरगिट्टी थाने की ओर से आ रहे स्कूटी क्र. सीजी 10 बी एच 8018 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये प्रार्थी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे प्रार्थी और स्कूटी सवार दोनो सड़क पर गिर पड़े जिससे प्रार्थी के दाहिने पैर में चोट आयी, एक्सीडेंट करने वाले स्कूटी क्र. सीजी 10 बी एच 8018 का सवार ठीक से नही चलाते हो बोलकर माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा तभी उसके और दो साथी आ गये जो प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे तभी तीनों में से एक लड़का चाकू नुमा धारदार हथियार से प्रार्थी को जान से मारने की नियत से वार किया जिससे प्रार्थी बचने का प्रयास किया तो चाकू नुमा हथियार प्रार्थी के बायें हाथ के बांह में लगा और इस पार से उस पार हो गया, बांह से खून निकलने लगा प्रार्थी के सिर में, बांह में, पैर में चोट आई है। आसपास के लोग इकट्ठे होते देख तीनों वहां से भाग गये आस पास के लोगो ने प्रार्थी को बताया चाकू मारने वाले का नाम रोशन ध्रुव है और एक साथी का नाम आजाद है स्कूटी वाले का नाम हवन दीप है। आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 08.06.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि अशोक चौरसिया, आरक्षक अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल, अफाक खान, जितेन्द्र जाघव एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!