छत्तीसगढ़

बिलासपुर : हत्या के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरप्तार, आरोपी निवास स्थल को छोडकर मोबाइल बंद कर दिगर जिला भागने की तैयारी मे थे

बिलासपुर : दिनांक-01/06/2022 को प्रार्थी अनिल कौशिक निवासी-दैजा तखतपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता नारायण कौशिक पिता स्वण् मोहन लाल कौशिक उम्र 55 वर्ष जो ग्राम घुटकू में अकेला रहता था खेती किसानी का काम करता था दिनांक 31.05.2022 रात्रि मे नंद धीवर एवं अन्य लोगों के द्वारा मारपीट कर रहे थे और मरा समझकर रेल्वे ट्रैक में फेंक दिये थे । सुबह दूसरे दिन वाहन 108 के द्धारा सिम्स अस्पताल बिलासपुर में मेरे पिता नारायण कौशिक का ईलाज चल रहा था कि ईलाज के दौरान करीबन 05.30 बजे शाम को उसकी मृत्यु हो गई मेरे पिता की मृत्यु नंद धीवर एवं उनके अन्य साथी के द्वारा मारपीट कर हत्या करने से हुई है। घटना को पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथूर को अवगत कराया कि जो आरोपियां की पतातलास कर तत्काल गिरप्तार करने का दिशा निर्देश दिये अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमति स्नेहिल साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना कोनी मे आरोपी की पतातलास हेतु टीम गठीत की गई। दिनांक घटना के बाद आरोपी नंदु अपने सहआरोपी साथी के साथ मोबाइल बंद कर गंाव से फरार हो गया था। साईबर सेल बिलासपुर से संदेहियों की पता तलास हेतू मदद ली गई तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर आरोपीगणों की पता तलास हेतु ग्राम खैराडगनिया ,उच्चभटठी मे की जा रही थी तभी मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम उच्चभटठी मे सहआरोपी रविन्द्र यादव की बडी बहन रहती है जहां दोनो आरोपी दिगर जिला भागने की तैयारी मे है तत्काल मौके पर पुलिस टीम के द्धारा दबिश दी गई जिन्हे पकडकर थाने लाया गया आरोपी नंद अपने मेमोरेण्डम कथन मे बताये दिनांक 31.05.22 के रात्रि लगभग 11.00- 12.00 बजे रविन्द्र यादव ,अमन दुबे के साथ सकरी से शराब पीकर ग्राम घुटकू आकर पंचायत भवन के पास खडे बातचीत कर रहे थे बात बात पर रविन्द्र यादव का अमन दुबे से झगडा हो गया और रविन्द्र यादव ने अमन दुबे को एक झापड मार दिया अमन दुबे भागने लगा तब हम दोनों अमन दुबे को चोर चोर कहकर आवाज लगाते दौडा रहे थे हमारे पीछे गांव के दीपेश यादव एवं जनक यादव भी आ रहे थे दौडाते हुए हम दोनों नारायण उर्फ मण्डल कौशिक के प्लाट में गये जहां दो अज्ञात व्यक्ति सो रहे थे उन्हे जगाकर उन लोगो से पुछे इधर किसी को भागते देखे हो क्या वे लोग बताये कि नारायण कौशिक के घर तरफ गया है तब हम लोग उसके घर तरफ जाकर ढुढे नही मिला आवाज सुनकर मण्डल उर्फ नारायण कौशिक आ गया और पुछा तुम लोग कैसे आये हो तब मै मण्डल को गाली देते हुये बोला पुछने वाले कौन हो कैसे नही आऐगें तुम मेरे बाप के आंख को फोडे हो तुम्हारे चलते हम लोग भीख मांगने लगे गरीब हो गये बहुत दुखः भोगे हैं कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जब वह चिल्लाने लगा तब प्लाट के दो अज्ञात व्यक्ति को गाली गलौच कर भाग जाने के लिए बोले तब वे लोग वहां से भाग गये फिर मै और रविन्द्र यादव दोनो मण्डल उर्फ नारायण कौशिक को पकडकर खीचते हुए उसके घर के पीछे खेत में ले जाकर लात घुसा ,लोहे के हथौडी एवं बगरंडा के डण्डा से मारपीट किये उसके बाद वहां से खीचते हुए रेल्वे लाईन के किनारे ले जाकर मै लात घुसा,बगरंडा के डण्डा व लोहे के हथौडी से मारा रविन्द्र यादव बगरंडा के डण्डा से मारा जिससे मण्डल उर्फ नारायण कौशिक गिर गया उसे मर गया है समझकर हम दोनों उसे रेल्वे ट्रैक में फेंक कर भाग गये । पर्याप्त साक्ष्य एवं साबूत एकत्रित कर आज दिनांक 03/06/2022 को आरोपीगणों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुनील तिर्की, थाना प्रभारी कोनी, उपनिरीक्षक बोधन सिह ठाकुर ,आरक्षक 877 संजय कश्यप,आरक्षक 1216 महोदव कुजूर,आरक्षक सचिन नामदेव ,आरक्षक 1332 समारू सिह,आरक्षक की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी:-(1) नंद धीवर उर्फ रामकुमार पिता स्व. धन्नू लाल धीवर, उम्र 26 वर्ष,

(2) रविन्द्र कुमार यादव पिता स्व मनहरण लाल यादव उम्र 27 वर्ष, दोनो साकिनान घुटकू थाना कोनी

जप्त सम्पत्ति:-(1) आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त दो बगरंडा का डंडा जब्त

(2) आरोपी द्धारा घटना मे प्रयुक्त एक लोहे की हथौडी जब्त

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!